चंडीगढ़। एशिया कप में रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। टी-20 के इस महा मुकाबले के लिए ट्राइसिटी के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चंडीगढ़ के होटलों की स्क्रीन से लेकर लोग अपने घरों की टीवी स्क्रीन पर यह मुकाबला देखेंगे। इसके साथ ही शहर के हॉस्टल में भी स्टूडेंट्स इस महा मुकाबले का रोमांच देखने के लिए बेताब बैठे हैं। एशिया कप दुबई में हो रहा है। डोमेस्टिक क्रिकेटर गुलनाज ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वह परिवार के साथ महा मुकाबले का आनंद लेंगी। वहीं सात वर्ष के नन्हें क्रिकेट प्रशंसक निवान शर्मा और पांच वर्ष अरयाना तमीजा चेहरे पर पेंट लगाकर टीवी स्क्रीन पर भारत और पाकिस्तान के इस मैच का लुत्फ उठाएंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला आज, ट्राइसिटी के दर्शक बेसब्री से कर रहे इंतजार
211