#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच के टिकट की कीमतें 50 लाख तक पहुंचीं! फैंस हैरान, पूछा- ये क्या हो रहा?

114

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। एशिया कप में दो सितंबर को आमने-सामने आए थे। हालांकि, यह मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। एशिया कप में दोनों टीमें दो बार और भिड़ सकती हैं। हालांकि, फैंस को विश्व कप में दोनों टीमों के भिड़ने का इंतजार है। वनडे विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को भारत में होने जा रहा है। वहीं, भारत और पाकिस्तान 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे। एक लाख 32 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम के फुल रहने की संभावना है। 29 अगस्त और तीन सितंबर को प्राइमरी टिकट सेल के दौरान केवल एक घंटे के भीतर सारी टिकटें बिक गई थीं। हालांकि, अब टिकटों की बिक्री के दूसरे राउंड में इस मैच को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। इतना ही नहीं इस विश्व कप मैच के लिए टिकटों की कीमत भी आसमान छू रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स टिकट प्लेटफॉर्म एप पर साउथ प्रीमियम ईस्ट थ्री सेक्शन के टिकट की कीमत 21 लाख रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, अपर टियर में सिर्फ दो सीटें बची दिख रही थीं। इन दो टिकटों की कीमत 57 लाख रुपये दिख रही थी। टिकटों की इन कीमतों पर सोशल मीडिया पर फैंस में नाराजगी दिख रही है। वह प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वासुदेवन नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है? ऑनलाइन एप पर भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच की टिकटों के दाम 65 हजार से लेकर 4.5 लाख रुपये प्रति टिकट हैं। यह तो दिनदहाड़े डकैती हो रही है! दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कल मैंने 15 लाख का टिकट देखा, और अब या तो वह टिकट बिक गया है या फिर हटा दिया गया है। सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच की नहीं, बल्कि भारत के अन्य मैचों की टिकट की कीमत भी आसमान छू रही है। उस ऑनलाइन एप पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच के टिकटों की कीमत 41 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक दिखाई जा रही है। वहीं, भारत बनाम इंग्लैंड मैच के टिकट की कीमत 2.3 लाख रुपये तक दिख रही है। सिर्फ टिकट ही नहीं भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अहमदाबाद में होटलों के किराए भी आसमान छू रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के अच्छे होटल में एक दिन रुकने का किराया 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच है।

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *