भारत और श्रीलंका के बीच बहुप्रतीक्षित यात्री नौका सेवा में और देरी होगी क्योंकि नयी दिल्ली ने नौका सेवा के लिए चुने गए बंदरगाह में बदलाव किया है। यह बोट सेवा अप्रैल में शुरू होने वाली थी। बंदरगाह, जहाजरानी और विमानन मंत्री निमल सिरीपाला डी सिल्वा ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच यात्री नौका सेवा शुरू होने में देरी होगी। मंत्री ने कहा कि भारत ने नौका सेवा के लिए जो बंदरगाह चुना था, उसे बदल दिया है। रिपोर्ट में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि भारत ने तमिलनाडु के नागपट्टनम बंदरगाह पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कुछ और दिनों का अनुरोध किया है, जिसे इस उद्देश्य के लिए चुना गया है। इससे पहले मंत्री ने कहा था कि पुडुचेरी के कराईकल और श्रीलंका के जाफना जिले के कांकेसनथुरई बंदरगाह के बीच नौका सेवा 29 अप्रैल से शुरू होगी। नौका सेवा का उपयोग करने का इरादा रखने वाले यात्रियों के आव्रजन और सीमा शुल्क निकासी के लिए 1000 वर्ग मीटर के यात्री टर्मिनल का निर्माण श्रीलंका नौसेना की ओर से किया गया था।
भारत व श्रीलंका के बीच बोट सर्विस शुरू होने में और समय लगेगा, पड़ोसी देश के मंत्री ने कही ये बात
77