अमेरिकी संसद और राजनीति में बढ़ते भारतीयों और हिंदुओं के प्रभाव की भारतीय अमेरिकी सांसद ने सराहना की है। सांसद श्री थानेदार ने कहा कि नई अमेरिकी संसद में चार हिंदुओं का शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। अमेरिका की राजनीति में छोटे धार्मिक समुदाय का शामिल होना मील का पत्थर है। रविवार को प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन हिंदू गाला कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने कहा कि यह दर्शाता है कि अमेरिका में हिंदू आ गए हैं। हिंदू समुदाय सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च प्रौद्योगिकी, व्यवसाय और शिक्षा के मामले में शीर्ष पर हैं। लेकिन राजनीति में हिंदुओं ने उतनी भागीदारी नहीं की है। मगर अब हिंदू एकजुट हो रहे हैं। वे राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं। वे न केवल निर्वाचित कार्यालय तक पहुंच रहे हैं बल्कि वे मुख्यधारा की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भारतीय अमेरिकी हिंदू गठबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री थानेदार ने कहा कि अमेरिकी राजनीति और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी अल्पसंख्यकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। अमेरिका की ताकत हमारी विविधता और हमारी एकता है। कार्यक्रम में अमेरिकी हिंदू गठबंधन के महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि यह समारोह संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया है। यह समारोह देश में बढ़ते हिंदू प्रभाव को दिखाता है। ट्रंप के लिए प्रचार करने वाली अमेरिकी हिंदू गठबंधन की शोबाशालिनी चोकालिंगम ने कहा कि 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप का स्वागत करने के लिए लातीनी समुदाय के साथ देशभर के हिंदू एकत्र हुए हैं। सामुदायिक कार्यकर्ता नरसिम्हा कोप्पुला ने कहा कि यह हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक है कि उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की स्मृति में अपना अलग समारोह आयोजित किया है।
इस बार अमेरिकी संसद में चार हिंदू सांसद
नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी संसद में चार हिंदू सांसद पहुंचे हैं। इसमें डेमोक्रेट थानेदार हैं। जबकि तीन अन्य में सुहाश सुब्रमण्यम, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना शामिल हैं।