
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर सभी विकल्प खुले रखे हैं। रोहित ने हालांकि, 2027 वनडे विश्व कप का हिस्सा बनने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर नहीं की। रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। रोहित के भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन भारतीय कप्तान ने इन सभी कयास को खारिज कर दिया था।
वनडे विश्व कप खिताब जीतना शेष
रोहित ने अपने करियर में 2024 टी20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन वह 2023 में वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गए थे। अगला विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है। रोहित 2011 में विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए थे। वह 2015 में एक खिलाड़ी और 2019 में उपकप्तान के तौर पर खेलने उतरे थे। रोहित के पास 2023 में वनडे विश्व कप जीतने का अच्छा मौका था और उनके नेतृत्व में टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन टीम को खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। विश्व कप में खेलने के सवाल पर आईसीसी के हवाले से रोहित ने कहा, इस बारे में कहना अभी मुश्किल है, लेकिन मैंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं। मैं देखना चाहता हूं कि किस तरह खेल रहा हूं। फिलहाल मैं अच्छा खेल रहा हूं और टीम के साथ जो कर रहा हूं उसका आनंद ले रहा हूं। टीम भी मेर कंपनी पसंद कर रही है जो अच्छी बात है। मैं 2027 के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि इसमें अभी काफी समय है, लेकिन मैंने विकल्प खुले रखे हैं। रोहित ने फाइनल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सभी से उनके करियर को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में बल्ला नहीं चलने पर मीडिया रिपोर्ट्स में उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया था। रोहित ने कहा था, ‘मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए। कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।’
रोहित ने अपने करियर में 2024 टी20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन वह 2023 में वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गए थे। अगला विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है। रोहित 2011 में विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए थे। वह 2015 में एक खिलाड़ी और 2019 में उपकप्तान के तौर पर खेलने उतरे थे। रोहित के पास 2023 में वनडे विश्व कप जीतने का अच्छा मौका था और उनके नेतृत्व में टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन टीम को खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। विश्व कप में खेलने के सवाल पर आईसीसी के हवाले से रोहित ने कहा, इस बारे में कहना अभी मुश्किल है, लेकिन मैंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं। मैं देखना चाहता हूं कि किस तरह खेल रहा हूं। फिलहाल मैं अच्छा खेल रहा हूं और टीम के साथ जो कर रहा हूं उसका आनंद ले रहा हूं। टीम भी मेर कंपनी पसंद कर रही है जो अच्छी बात है। मैं 2027 के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि इसमें अभी काफी समय है, लेकिन मैंने विकल्प खुले रखे हैं। रोहित ने फाइनल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सभी से उनके करियर को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में बल्ला नहीं चलने पर मीडिया रिपोर्ट्स में उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया था। रोहित ने कहा था, ‘मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए। कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।’
भारतीय क्रिकेट के भविष्य को बताया सुरक्षित
रोहित का कहना है कि कई युवा प्रतिभाओं के होने से भारतीय टीम का भविष्य सही हाथों में है। रोहित ने कहा कि जिस तरह भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अजेय रही वो दिखाता है कि खिलाड़ियों में किस तरह का जुनून और प्रतिबद्धता है। रोहित ने कहा, आप चाहते हैं कि बेंच स्ट्रेंग्थ मजबूत हो। पिछले चार-पांच वर्षों में हमें जब भी मौका मिला हमने इन सभी खिलाड़ियों को अवसर देने की कोशिश की है। इन्होंने इसे भुनाया भी है। रोहित ने कहा, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि भारत का क्रिकेट में भविष्य काफी सुरक्षित है। आप देखें कि किस तरह प्रतिभाशाली खिलाड़ी आ रहे हैं और वे किस तरह जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं। इन खिलाड़ियों में काफी भूख है। जुनून और प्रतिभा सब कुछ इन खिलाड़ियों में है। यह बस मैदान पर जाकर प्रदर्शन करने तक सीमित रह गया है।
रोहित का कहना है कि कई युवा प्रतिभाओं के होने से भारतीय टीम का भविष्य सही हाथों में है। रोहित ने कहा कि जिस तरह भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अजेय रही वो दिखाता है कि खिलाड़ियों में किस तरह का जुनून और प्रतिबद्धता है। रोहित ने कहा, आप चाहते हैं कि बेंच स्ट्रेंग्थ मजबूत हो। पिछले चार-पांच वर्षों में हमें जब भी मौका मिला हमने इन सभी खिलाड़ियों को अवसर देने की कोशिश की है। इन्होंने इसे भुनाया भी है। रोहित ने कहा, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि भारत का क्रिकेट में भविष्य काफी सुरक्षित है। आप देखें कि किस तरह प्रतिभाशाली खिलाड़ी आ रहे हैं और वे किस तरह जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं। इन खिलाड़ियों में काफी भूख है। जुनून और प्रतिभा सब कुछ इन खिलाड़ियों में है। यह बस मैदान पर जाकर प्रदर्शन करने तक सीमित रह गया है।