फहीम अंसारी ।
भिवंडी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर मानसरोवर रोड स्थित भिवंडी के रेडलाईट एरिया को भी रविवार तक लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है ।रेडलाईट एरिया को बंद करने का निर्णय श्रमजीवी संगठन के बाल संगोपन केंद्र द्वारा कोरोना वायरस के प्रतिबंधात्मक उपाय के लिये चलाये गये जागरूकता अभियान के बाद वहां की तीन सौ से अधिक सेक्सवर्कर महिलाओं ने लिया है। जिन्होंने रविवार तक किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है ।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये सरकार सहित अनेक सामाजिक संस्थायें पूरी सक्रियता से आगे आकर कोरोना वायरस से बचने के लिये जागरूक कर रही हैं। जिसके तहत श्रमजीवी संगठन के माध्यम से मानसरोवर रोड स्थित हनुमान टेकड़ी के रेडलाईट एरिया में बाल संगोपन केंद्र चलाने वाली स्वाती खान यहां की सेक्सवर्कर महिलाओं की सभा लेकर उन्हें कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिये जागरूक किया है। उन्होंने सेक्सवर्कर महिलाओं से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है। स्वाती खान के जागरूक करने के बाद यहां की तीन सौ से भी अधिक सेक्स वर्कर महिलाओं ने कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिये रविवार तक बंद करने का निर्णय लिया है ।सेक्सवर्कर महिलाओं ने स्वाती खान से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये वे रविवार तक तीन दिनों के लिये अपना व्यवसाय बंद रखेंगी और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने नहीं देंगी ।
भिवंडी का रेडलाईट एरिया भी रविवार तक के लिये बंद
687