एनआरसी सी ए ए के विरोध में भिवंडी में ऐतिहासिक मोर्चा भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही
भिवंडी । युसुफ मंसूरी
20 दिसंबर शुक्रवार भिवंडी शहर में भारत बंद के साथ-साथ भिवंडी बंद का ऐलान भी किया गया इस बंद में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हालांकि आज का यह प्रदर्शन कोई सियासी नहीं था बावजूद इसके व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से शहर वासियों को आज के आंदोलन की जानकारी दी गई थी इस आंदोलन के लिए पुलिस की अनुमति नहीं होने के बावजूद पुलिस का जबरदस्त बंदोबस्त देखने को मिला बताया जाता है कि आज का यह आंदोलन शहर के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन था जिसमें करीब दो लाख नागरिक शामिल रहे जिनमें बूढ़े जवान और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थी सबने अपने हाथों में मोदी सरकार के एनआरसी व सी ए ए का विरोध लिखे हुए पोस्टर बैनर हाथों में लिए थे यह आंदोलन इसलिए भी कामयाब रहा की इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद जनता की ओर से किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई और पुलिस ने भी इसके लिए भरपूर सहयोग दिया ड्रोन केमरे से पूरे आंदोलन पर नजर रखी गई। भिवंडी पुलिस उपायुक्त डीसीपी राजकुमार शिंदे खुद वहां पर मौजूद थे उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम आपके संदेश सरकार तक अवश्य पहुंचाएंगे इसी के साथ शांति नगर की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा शांति नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अपना कर्तव्य निभाते हुए श्रुति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा पुलिस उपायुक्त के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ और इस शांतिपूर्वक आंदोलन के संपन्न होने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली इस मौके पर थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी भिवंडी में मौजूद थे आंदोलनकारियों के तरफ से भिवंडी प्रांत कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया पुलिस जिंदाबाद के नारे भी जोर शोर से लगाए गए आपको बता दें कि भिवंडी की जनता ने राज कुमार शिंदे को अपने कंधों पर उठा लिया था और राज कुमार शिंदे ने भी प्रदर्शनकारियों का भरपूर सहयोग किया और शहर में कहीं भी कोई हिंसा नहीं हुई पुलिस उपायुक्त ने खुद शहर के लोगों को मुबारकबाद दी और कहा कि भिवंडी शहर से पूरे देश में अमन व शांति का पैगाम जाएगा एनआरसी सी ए ए के विरोध में भिवंडी शहर के नागरिकों में एक गुस्सा दिखा केंद्र सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में भारी तादाद में लोगों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल रही