#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भिवंडी तालुका पुलिस पाटील संघटना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

604

भिवंडी ।एम हुसेन। सामाजिक कार्यों में निरंतर बढचढकर भाग लेने वाले भिवंडी तालुका पुलिस पाटील संघटना द्वारा ग्रामपंचायत कार्यालय शेलार स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।महाराष्ट्र राज्य गावकामगार पुलिस पाटील संघटना ठाणे जिला अध्यक्ष साईनाथ पाटील के संकल्पना व भिवंडी तालुका अध्यक्ष सोमनाथ ठाकरे के सहकार्य से भिवंडी के पुलिस पाटिल ने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। उक्त शिविर में भिवंडी के पुलिस पाटील तथा तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी व स्थानिक युवाओं ने रक्तदान करके शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया है ।सुबह के समय से शुरू होने वाले रक्तदान शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिला है ऐसा चित्र दिखाई दिया जहां सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए रक्तदान किया गया है। उक्त रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता में साईनाथ पाटील पु.पा. सावंदे (ठाणे जिला अध्यक्ष),सोमनाथ ठाकरे पु.पा.ठाकूर पाडा(भिवंडी ता.अध्यक्ष) ,सुधाकर पाटील पु.पा.मानिवली (भिवंडी ता.सचिव),किशोर बजागे पु.पा. किरवली(भिवंडी ता.कोषाध्यक्ष),श्रीराम पाटील पु.पा. घोलगांव,गजानन पाटील पु.पा.रांजनोली,सतीश जाधव पु.पा.कुंभारशिव,अरुण पाटील पु.पा. साईगाव,वैभव पाटील पु.पा.कालवार, संतोष पाटील पु.पा.पालखणे,निलेश माली पु.पा.माणकोली,अशोक जाधव पु.पा.पिंपलास,भालचंद्र पाटील पु.पा.जांभिवली, रुपेश पाटील पु.पा.अनगांव,महेश पाटील पु.पा.सावरोली, किरण गायकवाड पु.पा.गोरसई आदि सहित नागरिक व पुलिस जवानों ने रक्तदान किया है।उक्त शिविर में 90 रक्तदाताओं ने अपने सामाजिक कर्तव्य निभाया है। तालुका के पुलिस पाटील ने रक्तदान के इतिहास में ‘ पुलिस पाटिल का नाम रोशन करेंगे ‘ यह बहुत अच्छी संकल्पना है इसलिए तालुका में इस संघटना की प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *