भिवंडी ।एच बी टी संवाददाता
कोरोना काल के समय में सार्वजनिक उत्सव सभा आयोजित करने के लिए सरकार द्वारा प्ररतिबं लगाय गया है जिसकारण सार्वजनिक गणेशोत्सव पारितोषिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया ।इसलिए परिमंडल 2 भिवंडी के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपने कार्यालय में पारितोषिक प्राप्त करने वाले मंडल के पदाधिकारियों को आमंत्रित करके उक्त कार्यक्रम साधारण रूप से संपन्न कराया ।जिसमें धामनकर नाका मित्र मंडल के प्रमुख पदाधिकारी संतोष एम शेट्टी ,मोहन बल्लेवार ,विजय गुज्जा ,विनोद भानुशाली सहित धामनकर नाका मित्र मंडल को प्रथम क्रमांक ढाल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
इसी प्रकार द्वित्तीय क्रमांक युवा मित्र मंडल ,खोणी गांव , स्व.पंडित नाना मित्र मंडल ,कामतघर ,तृत्तीय क्रमांक तरुण मित्र मंडल ,कुंभार आली, गणेश मित्र मंडल नावी पाडा ,उल्लेखनीय मंडल के रूप में बालगोपाल मित्र मंडल नारपोली को सम्मानित किया गया है ।इसी प्रकार उत्कृष्ट सजावट संयुक्त मित्र मंडल गौरीपाडा ,पर्यावरण संदेश जयभारत व्यायाम शाला पद्मानगर व 11 गणेशोत्सव मंडलों को उत्तेजनार्थ पारितोषिक दिया गया है।
भिवंडी पुलिस परिमंडल क्षेत्र में धामनकर नाका मित्र मंडल को मिला प्रथम क्रमांक
641