भिवंडी मनपा कार्यालय नागरिकों के लिये 7 दिन के लिये बंद,कर्मचारी रहेंगे ड्यूटी पर
नागरिको की शिकायत दर्ज की जायेगी ऑनलाइन एवं फोनपर ।
फहीम अंसारी।
भिवंडी । कोरोना वायरस के प्रतिबन्धात्मक उपाय योजना के लिये शहर के सभी स्कूल,कॉलेज,सिनेमागृह,उद्यान,मॉल एवं सांस्कृतिक केंद्र सहित नागरिकों के जमा होने वाले ठिकानों को जहां पहले से ही 31 मार्च तक के लिये बंद कर दिया गया था । वहीं राज्य में आपातकालीन परिस्थिति उतपन्न होने के कारण भिवंडी मनपा मुख्यालय एवं प्रभाग समिति कार्यालयों में नागरिकों के लिये 7 दिन के लिये बंद कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुये महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील ने बताया कि बंद के दौरान मनपा अधिकारी एवं कर्मचारी अपना काम करेंगे और शहर के नागरिक अपनी शिकायत ईमेल,फोनपर एवं ऑनलाइन द्वारा दर्ज करायेंगे।उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर,मनपा के चिकित्साधिकारी डॉ.जयवंत धुले एवं जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थे ।
उक्त अवसर पर महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये नागरिकों को व्यक्तिगत सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये। सफाई द्वारा ही कोरोना वायरस के पादुर्भाव को टाला जा सकता है । उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुये 20 सेंकेंड में अपना हाथ धोना चाहिये और रोजाना उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की विशेष सफाई करनी चाहिये।इसी प्रकार महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील ने बताया कोरोना वायरस के प्रतिबन्धात्मक उपाय के लिये मनपा के 15 स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से रैपिड रिस्पॉन्स टीम लगाई गई है। जिसके माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैनर,पोस्टर,हस्तपत्रिका एवं ऑटो रिक्शा से अनाउंस करके नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है ।
इस दौरान मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने शहर के नागरिकों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए अनुरोध करते हुये कहा कि खांसी एवं सर्दी होने पर उसका तुरंत उपचार कराया जाना चाहिये। उन्होंने बताया कि शहर की साफ़-सफाई के साथ विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कीटाणुनाशक औषधि का छिड़काव किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि साफ़-सफाई एवं कीटाणुनाशक औषधि का छिड़काव करने वाले संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक मास्क एवं दस्ताना उपलब्ध कराया गया है। सफाई कर्मियों को आवश्यक औषधि उपलब्ध कराई गई है।उक्त पत्रकार परिषद में महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील एवं मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने संयुक्त रूप से शहर के नागरिकों से कोरोना वायरस से बचने के लिये सावधानी बरतने एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न जाकर मनपा का सहयोग करें इस प्रकार का अनुरोध किया है।
Официальная покупка школьного аттестата с упрощенным обучением в Москве