भिवंडी। एम हुसेन। शहर के अशोकनगर स्थित कॉलेज युवती को कस्टमर केअर से पेटीएम एक्जिटिव बोल रहा हूं इस प्रकार से बोलते हुए युवती द्वारा उसके पेटीएम ऍप की पूरी जानकारी लेकर उसके व मां के बैंक अकाउंट से ऑनलाईन 1 लाख 34 हजार 600 रुपये कीधोखाधड़ी करने की घटना प्रकाश में आई है ।उक्त धोखाधड़ी का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रविकुमार नामक चीटर ने प्राची सुरेश जैन (20 ) नामक युवती से हिंदी भाषा में बोलते हुए बोला कि मैं पेटीएम कस्टमरकेअर से बोल रहा हूं इस प्रकार की भाषा से प्राची को विश्वास में लिया है इसके बाद प्राची व उसकी मां सिंम्पल इन दोनों के पेटीएम की संपूर्ण जानकारी लेकर दोनों के कल्याणनाका स्थित भारत को.ऑप.बैंक लि.बैंके के अकाउंट से कुल 1 लाख 34 हजार 600 रुपये परस्पर निकाल कर धोखाधड़ी की है ।इस धोखाधड़ी मामले की विस्तृत जांच शांतीनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक निलेश जाधव कर रहे हैं।
भिवंडी में ऑनलाईन पेटीएम ऍप द्वारा चीटर ने युवती के साथ की 1 लाख 34 हजार 600 रुपये की धोखाधड़ी
670