#-महिलाओ ने किया बुक के लेखक के पुतले की चप्पलों से पिटाई
#-ज्ञापन देकर किया किताब पर बैन लगाने व माफी मांगने की मांग
पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज से करने पर भिवंडी में राकांपा की महिलाएं भड़क गई है।महिला अध्यक्ष स्वाती कांबले के नेतृत्व में हजारों की तादात में महिलाएं सड़क पर उतर कर उसका जोरदार विरोध करने के साथ ही ‘आज का शिवाजी नरेंद्र मोदी” नामक किताब को जलाया।तदोपरांत किताब के लेखक जय भगवान गोयल की पुतले की चप्पलों से पिटाई की।जो शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मालूम हो कि भिवंडी मनपा के सामने स्व आनंद दिघे चौक पर भिवंडी शहर जिला राकांपा अध्यक्ष स्वाती कांबले के नेतृत्व में हजारों की तादात में महिलाएं 14 जनवरी को दोपहर को साढ़े तीन बजे जमा हो गई।गले मे राकांपा का दुपट्टा पहने आक्रोशित राष्ट्रवादी की महिलाओं ने देश के गद्दारों को जुता मारों सालों को का पहले नारा लगाया।जिसके बाद “आज का शिवाजी नरेंद्र मोदी”नामक किताब की होली जलाया।तदोपरांत किताब के लेखक जय भगवान गोयल के पुतले की चप्पल जुतों से पिटाई की।उसके बाद उक्त
महिलाओ ने उपविभागीय अधिकारी मोहन नलदकर को मुख्यमंत्री उद्धव जी ठाकरे के नाम का ज्ञापन सौंपा।जिसमें महिला अध्यक्ष स्वाती कांबले ने उक्त बुक के लेखक व प्रकाशक के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र के आराध्य देवता की तुलना किसी से करना महाराष्ट्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।महिला अध्यक्ष के साथ जावेद फारुकी,सुनिल बंटी पवार,सबरे आलम,रहमत अलीम,सबीना नुर अली,ललिता पांचाल,नसीम मोमिन,नौशीन पटेल,शमीम अंसारी,अंसारी परवीन आदि सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।