कामवारी नदी में तैरने के लिए जाने वाले 3 व्यक्तियों में एक व्यक्ति अपने साथी को बचाने में बह गया, काफी तलाश करने के बावजूद भी शव नहीं मिला था ,जिसे अग्ननिश्मन दल ने आज बरामद कर लिया है ।
भिवंडी।एम हुसेन। नदीनाका ,म्हहाडा कालोनी क्षेत्र स्थित के रहने वाले 3 लोग भिवंडी-वाड़ा रोड स्थित कामवारी नदी में तैरने के लिए गए थे। जिसमें पानी के तेज प्रवाह में 25 वर्षीय एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए उसके दो साथी उसके पास पहुंच गए और डूबने वाले व्यक्ति को बचा लिया लेकिन बचाने के लिए गए 45 वर्षीय एक व्यक्ति पानी के तेज प्रवाह में अपने आप को संभाल नहीं सका, जिसके कारण वह नदी में बह गया था। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची निजामपुर पुलिस एवं अग्निशमन दल के जवानों ने नदी में लगभग 2 किमी तक उसकी बहुत तलाश की ,लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है ।
बतादें कि भिवंडी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी और कामवारी नदी की सफाई न होने एवं उसके किनारे कचरा जमा होने के कारण नदी अपने उफान पर थी। इसके बाद भी मंगलवार को नदीनाका के रहने वाले जावेद शेख (25),सिद्दीक शेख (45) सहित कुल तीन लोग नदी में तैरने के लिए गए थे ।नदी में तैरते समय जावेद शेख नदी के प्रवाह का अंदाजा नहीं लगा पाया जिसके कारण वह पानी के तेज प्रवाह में बहने लगा ,जावेद को बचाने के लिए उसके साथ गए दो लोग उसके पास पहुंच गए थे। उन लोगों ने जावेद को तो बचा लिया लेकिन उसी बीच सिद्दीक शेख(45) अपने आपको पानी के तेज प्रवाह के कारण बचा नहीं सके। नदी में उनके बहने की सूचना मिलते ही निजामपुर पुलिस एवं अग्निशमन दल के जवान पहुंच गए।काफी तलाश करने के बाद भी सिद्दीक शेख का कोई पता नहीं चला । नदी में जमा कचरे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी ।परंतु अग्निनश्मन दल के जवान तथा पुलिस कर्मियों ने मृतक शफीक मोहम्मद यूसुफ शेख (45 ,निवासी गफूर बस्ती म्हाडा कालोनी)नामक व्यक्ति का शव आज लगभग 12 बजे दोपहर के समय ईदगाह रोड खाडी के किनारे से निकालने में सफल हुए हैं। निजामपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा करके शव को शवविच्छेदना के लिए शासन मान्य ऑरेंज अस्पताल में भेज दिया है।उक्त घटना की आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है ,इस मामले की विस्तृत जांच वपुनि विजय डोलस के मार्गदर्शन में जारी है ।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?