भिवंडी ।एम हुसेन। एक तरफ कोरोना संकट एवं दूसरी तरफ राज्य सहित देशभर में करोरोना महामारी के समय में आयोजन होने वाले त्यौहार में पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है। शनिवार को देशभर में मुस्लिम बंधुओं का ईदुल अज़हा का पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भोईवाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवालदार प्रफुल्ल जाऊ दलवी( 52) को मुस्लिम बंधुओं के ईदुल अज़हा के पवित्र त्यौहार के अवसर पर भंडारी चौक स्थित होमगार्ड राजेश सावंत के साथ फिक्स पॉईंट ड्युटी पर तैनात किया गया था।रात लगभग 8 बजे के समय यहां नझराना मेडिकल के पास ही किराना दुकान के बगल में भंडारी चौक स्थित दो युवकों से एक व्यक्ति मार पीट कर रहा था ।जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हवालदार प्रफुल्ल दलवी अपने सहकारी होमगार्ड सावंत के साथ जाकर मार पीट करने वालों को छुड़ाने लगे। इसी दरम्यान मार पीट करने वालों में से एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस हवालदार दलवी को जोर से धक्का मार दिया व दूसरे व्यक्ति ने किही शस्त्र से उनके बायें हाथ पर,कंधे पर तथा कान पर धारदार चाकू से वार करके गंभीर रूप से जखमी कर दिया है और दोनों हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए हैं । गंभीर जखमी होने वाले पुह.दलवी को वहां के नागरिकों ने उपचार के लिए तत्काल प्रभाव से ऑरेंज अस्पताल में भर्ती कराया है । इसी दरम्यान उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल में हडकंम मचा हुआ है। ऐन ईदुल अज़हा जैसे पवित्र त्यौहार के ही दिन पुलिस पर होने वाले हमला को भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे गांभीर्तापूर्वक संज्ञान में लेते हुए हमलावरों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिये ।उक्त घटना के संदर्भ में भोईवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होते ही एपीआय अजय गंगावणे अपने पुलिस पथक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच बिंदु का चक्र चलाकर हमलावरों का मोबाईल नंबर प्राप्त किया और इसी के आधार पर मोबाईल की सीडीआर जांच कर इस हमले का हमलावर रवींद्र धनाजी भोसले ( 20 ) व लखन अंकुश जाधव ( 20 ) दोनों निवासी .देवजी नगर,नारपोली इन दोनों को अथक प्रयास कर 8 घंटे में येऊर ,ठाणे स्थित से गिरफ्तार कर लिया है ।इन दोनों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय नेता 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।उक्त हमले की पुलिस ने विस्तृत जांच की तो वह एक एक व्यक्ति के साथ हो रही मार पीट को छुड़ाने के लिए आने वाले पुलिस हवलदार दलवी के ऊपर कटर से वार कर जखमी करने की बात स्वीकार किया है ।आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उपायुक्त राजकुमार शिंदे के निर्देशानुसार अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नरेश पवार के मार्गदर्शन में एपीआय अजय गंगावणे,पुलिस उपनिरीक्षक जे.पी.जाधव व जांच पथक कर्मचारी पुना. अरविंद गोरले,पुह. देविदास वाघेरे, दिनकर सावंत, मनोज भवर, अतिष शिंगाडी,महिला पुसि.सुवर्णा वासले ने विशेष परिश्रम किया है ।