भिवंडी ।एम हुसेन। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत की जीवनवाहिनी के रूप में जानी पहचानी जाने वाली रेल्वे के निजीकरण करने की तैयारी कर रही है जिसकारण इसके विरोध में देशभर में तीव्र नाराजगी पाई जा रही है।इसी प्रकार केंद्र सरकार रेल्वे का निजीकरण न करेे इसलिए शहर के अंजूरफाटा क्षेत्र भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन स्थित लाल बावटा अंतर्गत आने वाली बायें विचार धारा वाली सिटू संघटना द्वारा तीव्र प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का निषेध किया गया है ।कॉ सुनील चव्हाण के नेतृत्व में भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन स्थित कोरोना संसर्ग रोकने के लिए ज्यादा भीड न करते हुए कुुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित आंदोलन कर के स्टेशन व्यवस्थापक को निजीकरण करने के निर्णय के विरोध में अपनी तीव्र भावना व्यक्त करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया है। उक्त आंदोलन में कॉ सुनील चव्हाण,काॅ.कमला गटटू ,काॅ. बाबुराव करी,काॅ.कय्युम खान,कमला बुरा,राजेश्वरी नोमुला,पद्मा गोली,फुलचंद सरोज,परवेज खान, रियाज अंसारी , नरेश भैरी आदि सहित पावरलूम,बीडी मजदूर व रिक्शा चालक ,कार्यकर्ता शामिल थे ।
भिवंडी में रेल्वे के निजीगीकरण के विरोध में सिटू संघटना का आंदोलन
586
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?