भिवंडी। एम हुसेन। शहर भाग में आज गुरुवार,को 19 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं जिसके कारण अब शहरी भाग में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 216 तक पहुंच गई है।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आज 7 संक्रमित मरीज पाये जाने से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 131 तक पहुच गई है ।भिवंडी में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 345 तक पहुंच गई है ,जिसमें अभी तक शहर में 11 व ग्रामीण क्षेत्र में 3 इस प्रकार कुल 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।आज गुरुवार 4 जून को शहर के विभिन्न भागों में कुल 19 मरीज पाये गये हैं,जिसमें दर्गाह रोड़ निवासी 52 महिला, 24 वर्षीय युवक,19 वर्षीय युवक जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं। गायत्री नगर ,भाजी मार्केट निवासी 60 वर्षीय महिला जो भायखला मुंबई से प्रवास कर भिवंडी आई हैं। उनका भी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया है। पटेल कंपाउड निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति जिसे श्वास लेने में तकलीफ थी उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। बाला कंपाउड निवासी 50 वर्षीय पुरुष,भाजी मार्केट नवी बस्ती निवासी 24 वर्षीय महिला,शास्त्री नगर निवासी 24 वर्षीय युवक सभी लोग टाटा स्थित आमंत्रा में कोरंटाइन थे, जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।इसी प्रकार कोंबड़पाडा निवासी 40 वर्षीय महिला, गणेश नगर कामतघर निवासी 23 वर्षीय महिला, नवी बस्ती निवासी 24 वर्षीय महिला, विठ्ठल नगर भंडारी रोड़ निवासी 55 व 26 वर्षीय पुरुष तथा 52 व 21 वर्षीय महिला,पाईप लाईन टेमघर नाका निवासी 22 वर्षीय महिला, निजामपुरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, अजय नगर अंबाजी टाॅवर निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति जो कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं, इसके साथ ही पुलिस लाईन रोड़ भादवड़ निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति जो कोन गांव वेद हास्पिटल में उपचार के लिये भर्ती था उसकी भी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है ।अभी तक कुल 11 मरीज की मृत्यु हुई हैं, वहीं 93 मरीज उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं ।112 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।इसी प्रकार राजनोली स्थित टाटा आमंत्रा में कुल 369 लोगों को कोरंटाइन किया गया हैं जिसमें पाॅजिटिव मरीजों के परिजनो सहित बाहर से शहर में प्रवेश करने वाले लोग भी शामिल हैं इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है ।
इसी प्रकार भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है ।आज गुरुवार 4 मई को 7 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं। आज खारबांव परिसर में 58 वर्षीय व 54 पुरुष तथा 27 व 36 वर्षीय महिला संक्रमण का शिकार हुये हैं। कोन गांव परिसर में 2 मरीज पाये गये हैं जिसमें 36 वर्षीय पुरुष तथा 50 वर्षीय महिला का समावेश है।
वज्रेश्वरी वैढे परिसर से 48 वर्षीय पुरुष संक्रमण का शिकार हुआ है, जिसके कारण अब ग्रामीण परिसर में पाॅॅजिटिव मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है ।.णअभी तक कुल 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 66 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं,और 62 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो होकर अपने घर पहुंच गये हैं ।
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 345 तक पहुंच गई है । जिसमें 155 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं 178 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।