#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भिवंडी शहर में 19 व ग्रामीण में 7‌ कुल 26 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं

615

भिवंडी। एम हुसेन। शहर भाग में आज गुरुवार,को 19 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं जिसके कारण अब शहरी भाग में ‌ कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 216 तक पहुंच गई है।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आज 7 संक्रमित मरीज पाये जाने से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 131 तक पहुच गई है ।भिवंडी में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 345 तक पहुंच गई है ,जिसमें अभी तक शहर में 11 व ग्रामीण क्षेत्र में 3 इस प्रकार कुल 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।आज गुरुवार 4 जून को शहर के विभिन्न भागों में कुल 19 मरीज पाये गये हैं,जिसमें दर्गाह रोड़ निवासी 52 महिला, 24 वर्षीय युवक,19 वर्षीय युवक जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं। गायत्री नगर ,भाजी मार्केट निवासी 60 वर्षीय महिला जो भायखला मुंबई से प्रवास कर भिवंडी आई हैं। उनका भी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया है। पटेल कंपाउड निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति जिसे श्वास लेने में तकलीफ थी उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। बाला कंपाउड निवासी 50 वर्षीय पुरुष,भाजी मार्केट नवी बस्ती निवासी 24 वर्षीय महिला,शास्त्री नगर निवासी 24 वर्षीय युवक सभी लोग टाटा स्थित आमंत्रा में कोरंटाइन थे, जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।इसी प्रकार कोंबड़पाडा निवासी 40 वर्षीय महिला, गणेश नगर कामतघर निवासी 23 वर्षीय महिला, नवी बस्ती निवासी 24 वर्षीय महिला, विठ्ठल नगर भंडारी रोड़ निवासी 55 व 26 वर्षीय पुरुष तथा 52 व 21 वर्षीय महिला,पाईप लाईन टेमघर नाका निवासी 22 वर्षीय महिला, निजामपुरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, अजय नगर अंबाजी टाॅवर निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति जो कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं, इसके साथ ही पुलिस लाईन रोड़ भादवड़ निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति जो कोन गांव वेद हास्पिटल में उपचार के लिये भर्ती था उसकी भी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है ।अभी तक कुल 11 मरीज की मृत्यु हुई हैं, वहीं 93 मरीज उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं ।112 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।इसी प्रकार राजनोली स्थित टाटा आमंत्रा में कुल 369 लोगों को कोरंटाइन किया गया हैं जिसमें पाॅजिटिव मरीजों के परिजनो सहित बाहर से शहर में प्रवेश करने वाले लोग भी शामिल हैं इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है ।

इसी प्रकार भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है ।आज गुरुवार 4 मई को 7 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं। आज खारबांव परिसर में 58 वर्षीय व 54 पुरुष तथा 27 व 36 वर्षीय महिला संक्रमण का शिकार हुये हैं। कोन गांव परिसर में 2 मरीज पाये गये हैं जिसमें 36 वर्षीय पुरुष तथा 50 वर्षीय महिला का समावेश है।
वज्रेश्वरी वैढे परिसर से 48 वर्षीय पुरुष संक्रमण का शिकार हुआ है, जिसके कारण अब ग्रामीण परिसर में पाॅॅजिटिव मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है ।.णअभी तक कुल 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 66 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं,और 62 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो होकर अपने घर पहुंच गये हैं ।
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 345 तक पहुंच गई है । जिसमें 155 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं 178 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *