भिवंडी ।एम हुसेन। लॉकडाउन लागू किए जाने के कारण भिवंडी में फंंसे हुुए परप्रांतीय मजदूरों को उनके मूल गावं पहुंचाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है । इसी क्रम में गुरुवार को सायंकाल 4 बजकर १० मिनट पर उत्तरप्रदेश के अजमगढ के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन से रवाना हुई है। इस ट्रेन में 1590 प्रवासी रवाना हुए हैं। इससे पूर्व भी इसी प्रकार से बिहार मधूबनी, गोरखपूर, जयपुर, एवं पटना के लिए विशेष ट्रेन रवाना की गई है ।उक्त अवसर पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड , नायब तहसीलदार महेश चौधरी ,
सहित मनपा अधिकाऱियों ने उपस्थित रहकर ताली बजाकर मजदूरों को शुभकामनाएं दी ।
भिवंडी से आज उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन हुई रवाना
592