हिंदी सिनेमा की तरह भोजपुरी सिनेमा में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। पिछले दिनों भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘वीर हनुमान’ की घोषणा हुई है। अब भगवान हनुमान की गाथा पर एक और भोजपुरी फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ बनने जा रही है, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के स्टार अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका निभाएंगे और इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। बताया जाता है कि खेसारी लाल यादव की फिल्म वीर हनुमान के मेकर को जैसे ही पता चला की हनुमानजी की गाथा पर फिल्म बनने जा रही है, उन्होंने आनन फानन में अपनी भोजपुरी फिल्म ‘वीर हनुमान’ की घोषणा कर दी। भोजपुरी फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ का निर्माण धीरेंद्र एम त्रिपाठी कर रहे हैं और फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय हैं। बातचीत के दौरान निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया, ‘हनुमानजी ऐसे देवता हैं ,जो कलयुग में भी कहीं ना कहीं विद्यमान हैं। वह किस रूप में विद्यमान हैं और कैसे अपने भक्तों की रक्षा कर रहे हैं, इसी में से हमने एक भाग चुना है और पूरी फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म में और भी कई चौकाने वाले खुलासे होंगे, जो फिल्म में देखने को मिलेंगे।’ भोजपुरी फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ में अरविंद अकेला कल्लू संकट मोचन हनुमान की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में एक खास किरदार के लिए हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार पीयूष मिश्रा के नाम की चर्चा है। निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया, ‘पीयूष मिश्रा से हमारी बातचीत चल रही है, उन्हें फिल्म की कहानी और किरदार बहुत पसंद आया है। एक -दो दिन में हमारी उनसे मुलाकात होगी,अगर उनकी सहमति बनी तो उनके नाम की घोषणा करेंगे।’
फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय से यह पूछे जाने पर कि खेसारी लाल यादव भी हनुमान जी की गाथा पर ‘वीर हनुमान’ में काम करने वाले हैं। चंदन कन्हैया उपाध्याय ने कहा, ‘खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘वीर हनुमान’ की शूटिंग कब शुरू होगी, यह तो मुझे पता नहीं। हम लोग ‘संकट मोचन हनुमान’ पर पिछले आठ महीने से काम कर रहे हैं ,पूरी तैयारी के बाद अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, हमारी फिल्म की शूटिंग अगले महीने से अयोध्या, प्रयागराज और बनारस में शुरू होगी। हमारी प्लानिंग हैं कि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग श्रीलंका में भी करें।’ भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी चर्चा है कि जैसे ही खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म वीर हनुमान के मेकर को जैसे ही पता चला कि हनुमान जी गाथा पर भोजपुरी फिल्म संकट मोचन हनुमान बनने वाली है, तो उन्होंने अपनी फिल्म वीर हनुमान की आनन फानन में घोषणा कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म वीर हनुमान की शूटिंग इस साल के अंतिम में शुरू होने की उम्मीद है, अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, जबकि अरविंद अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म संकट मोचन हनुमान की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।