मुंबई, मनसुख हिरेन हत्या मामले में अब एक और पुलिस अधिकारी एनआईए के राडार पर है। सूत्रों के मुताबिक यह पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा का करीबी है। एनआईए जल्द ही इस अधिकारी से भी पूछताछ कर सकती है।
मनसुख हिरेन हत्याकांड में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने शर्मा के अलावा अन्य दो आरोपियों को 28 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एंटीलिया विस्फोटक मामले और मनसुख हिरेन हत्याकांड में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
शर्मा और वझे के इशारे पर हत्या
एनआईए के वकील ने अदालत में यह कहा कि सतीश और मनीष नाम के गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे और प्रदीप शर्मा के कहने पर हमने मनसुख की हत्या की थी। इस मामले में कुछ और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
मुंबई पुलिस में दो ग्रुप्स, मुझे फंसाया जा रहा: प्रदीप शर्मा
दूसरी ओर, प्रदीप शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। शर्मा ने कोर्ट में कहा कि मेरे पास जो हथियार मिला है, उसका लाइसेंस है। अगर मैं इन सबमें शामिल होता तो यहां रुकता क्या। जब-जब मुझे बुलाया मैं गया। मुंबई पुलिस में जो दो ग्रुप हैं उसकी वजह से मुझे फंसाया जा रहा हैं। सचिन वझे साथ कोई मेरा संबंध नहीं है। प्रदीप शर्मा के वकील ने कहा कि हमारे मुवक्किल ने हमेशा जांच में सहयोग किया है। कैश के लेनदेन का आरोप तथ्यहीन हैं।
मनसुख हत्या मामले में एक और पुलिस अफसर NIA के निशाने पर, प्रदीप शर्मा से हैं करीबियां
658