मुंबई
महाराष्ट्र में उद्योगपित मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने तथा मनसुख हिरेन की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वझे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई है। इस संबंध में ग्रेटर मुंबई के पुलिस आयुक्त की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले वझे को मामले में संलिप्तता के चलते निलंबित किया गया था। वझे को एनआईए की गिरफ्तारी के बाद निलंबित किया गया था। बीते 13 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद से ही वझे को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। मुंबई पुलिस की विशेष शाखा ने पिछले महीने महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को पत्र लिखकर मामले के संबंध में दस्तावेज देने को कहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि इसमें हिरेन की मौत के संबंध में दर्ज प्राथमिकी की प्रति और उनकी पत्नी का बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने हिरेन की मौत के मामले में वझे की भूमिका होने का संदेह जताया था। बता दें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के मामले में वझे को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में जिस गाड़ी में विस्फोटक पाए गए थे, उसके मालिक मनसुख हिरेन की हत्या करने के भी आरोप वझे पर लगे हैं। मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने अपराध खुफिया इकाई में वझे के साथ काम करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक रियाजुद्दीन काजी और पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे तथा क्रिकटे सटोरिये नरेश गोर को भी गिरफ्तार किया है। काजी को भी सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
मनसुख हिरेन की मौत और एंटीलिया मामले में बड़ा ऐक्शन, पुलिस सेवा से बर्खास्त हुए पूर्व अधिकारी सचिन वझे
612