कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal), अपनी कॉमेडी के अलावा अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर सुनील पाल सुर्खियों में हैं और इस बार उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज द फैमिली मैन (The Family Man) पर निशाना साधा है।
दरअसल हाल ही में सुनील पाल से सुनील कुंद्रा के पोर्नोग्राफिक केस और पोर्न कंटेंट्स पर राय पूछी गई गई तो उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप न होने का कई लोग फायदा उठा रहे हैं और ऐसी सीरीज बना रहे हैं जो आप परिवार के साथ नहीं देख सकते। सुनील ने आगे कहा, ‘मैं खास कर नाम लेना चाहूंगा, मैं बहुत नफरत करता हूं इन तीन- चार लोगों से, जैसे मनोज बाजपेयी।’
बदतमीज और गिरा हुआ आदमी
सुनील पाल ने आगे कहा, ‘मनोज बाजपेयी कितना ही बड़ा एक्टर होगा, कितने ही बड़े अवॉर्ड्स मिले, पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखा।’ मनोज का नाम लेते हुए आगे सुनील ने कहा, ‘दुनिया तुमको राष्ट्रपति अवॉर्ड दे रही है और कर क्या रहे हो तो तुम फैमिली ऑडियंस के लिए? वेब सीरीज बना रहे हो, जहां तुम ऐसी दुनिया बता रहे हो जहां तुम्हारी बीवी का चक्कर कहीं और चल रहा है, तेरा कहीं और चल रहा है, नाबालिग बच्ची ब्वॉयफ्रेंड की बात कर रही है, छोटा बेटा अपनी उम्र से ज्यादा… ऐसी फैमिली होती है क्या?’
मिर्जापुर पर भी साधा निशाना
सुनील ने फैमिली मैन की सुचि (प्रियमणि का किरदार) और अरविंद (शरद केलकर का किरदार) पर भी टिप्पणी की। सुनील ने कहा, ‘अभी उसका सीजन रोक दिया कि लोनावला में क्या हो रहा है, खंडाला में क्या हो रहा है… क्या हो रहा है? यही सब हो रहा होगा और क्या? तुमने छोड़ा ही क्या?’ द फैमिली मैन के बाद मिर्जापुर पर भी सुनील पाल ने निशाना साधा और कहा, ‘फिर वो मिर्जापुर के जितने बदतमीज लोग हैं, मैं उनको बहुत नफरत करता हूं। ये सारी चीजें बंद होनी चाहिए। ये भी एक पोर्न है, पोर्न सिर्फ दिखाने का नहीं होता, विचारों का भी पोर्न होता है।’