भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के विरोध में विश्व लड़ रहा है , परंतु महाराष्ट्र में महाआघाडी सरकार कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए असफल साबित हो रही है। राज्य में केंद्र सरकार द्वारा व अन्य राज्यों द्वारा घोषित की गई आर्थिक पैकेज के अनुसार महाराष्ट्र के छोटे उद्योजक ,रिक्षा चालक ,इसी प्रकार भिवंडी शहर के पावरलूम धारकों को विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कराई जाये इस प्रकार की मागं के लिए भारतीय जनता पार्टी भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ,विधायक महेश चौघुले के नेतृत्व में एक शिष्टमंंडल ने तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को ज्ञापन प्रस्तुत किय है ।
उक्त ज्ञापन मे शहर के मुख्य पावरलूम व्यवसाय के लिए विशेष पैकेज राज्य सरकार घोषित करे , इसी के साथ राज्य के दिहाडी मजदूर ,साफ सफाई मजदूर ,पूर्व दो महीने से काम बंद होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे रिक्षा चालकों के लिए दस हजार रुपये की विशेष आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए घोषित करें इस प्रकार की मागं भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने की है ।उक्त शिष्टमंडल में मंडल प्रमुख राजेंद्र वासम,मारुती देशमुख,
संजय पाटील ,नंदन गुप्ता , भरत भाटी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
महाआघाडी सरकार के विरोध में भाजपा ने भिवंडी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
721