प्रयागराज में गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम पर चल रहे महाकुंभ में उत्तराखंड पवेलियन में तीर्थयात्री देवभूमि व राज्य की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में महाकुंभ में मंडपम पेवेलियन स्थापित किया है। जिसमें प्रतिदिन 10 से 15 हजार यात्री भ्रमण कर रहे हैं। उत्तराखंड पवेलियन में राज्य के तीर्थ यात्रियों को आवासीय सुविधा व भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था के साथ उत्कृष्ट टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है। उत्तराखंड के दिव्य मंदिरों के दर्शन व फोटोग्राफी के साथ ही पारंपरिक उत्पादों के स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि 2026 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के आयोजन की व्यवस्थाओं में भी इससे मदद मिलेगी। महानिदेशक उद्योग प्रतीक जैन ने बताया कि पेवेलियन के प्रवेश द्वार के रूप में केदारनाथ द्वार व निकास द्वार के रूप में बदरीनाथ द्वार निर्मित किया गया है। इसके अलावा पेवेलियन में चारधाम के अलावा जागेश्वर धाम, गोल्ज्यू देवता व नीम करोली बाबा की प्रतिकृति प्रदर्शित की गई है।
महाकुंभ में उत्तराखंड पवेलियन में दिख रही देवभूमि की झलक, दिव्य मंदिरों के हो रहे दर्शन
6