#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

महाकुंभ में श्रमिकों के बच्चे कर रहे ‘स्मार्ट पढ़ाई’, ‘विद्या कुंभ’ में बह रही ज्ञान की गंगा

7
संगम नगरी प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज ही नहीं प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों श्रमिक महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में साफ-सफाई का इंतजाम हैं। इन सफाई कर्मियों के साथ इनके बच्चे भी मेला क्षेत्र में रह रहे हैं। इन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसका भी इंतजाम इस कुंभ में किया गया है। श्रमिकों के बच्चों के लिए मेला क्षेत्र में ही अस्थाई स्कूल बनाए गए हैं। शुरुआत में इस तरह के पांच विद्या कुंभ प्राथमिक विद्यालय बनाए गए हैं। अब शिक्षा विभाग इन्हें और बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जिससे जहां सफाईकर्मियों के रहने का इतंजाम किया गया है वहीं, उनके बच्चों के पढ़ने का इंतजाम रहे।
Mahakumbh 2025: Workers Children Smart Studies Mahakumbh Vidya Kumbh News In Hindi
कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को दी जा रही शिक्षा
बेसिक शिक्षा विभाग की इस पहल को शिव नाडर संस्थान का भी सहयोग मिल रहा है। इन स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों को पढ़ाई का इंतजाम किया गया है। बच्चे पढ़ने में रुचि लें इसके लिए स्मार्ट क्लास भी बनाए गए हैं। इन स्मार्ट क्लास में बच्चों को ऑडियो-विजुअल माध्यमों से सिखाया जा रहा है। विद्या कुंभ सेक्टर दो के प्रधानाचार्य दिलीप मिश्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश, बिहार समेत दूसरे राज्यों से आए बच्चे भी उनके विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। इन बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उनके पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षा दी जा रही है। 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ तक ये बच्चे यहां पढ़ाई करेंगे। जब ये बच्चे अपने-अपने संबंधित स्कूलों में वापस जाएंगे तो कुंभ क्षेत्र में स्थिति इन सभी विद्या कुंभ से पढ़ाई का एक सर्टिफिकेट इन बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग देगा। जिसमें इन बच्चों को अपने स्कूलों में दिखाकर वहां उनकी संबंधित कक्षाओं में परीक्षा के योग्य होंगे। इस विद्यालय का उद्घाटन महाकुंभ ओएसडी आकांक्षा राणा ने किया। उद्घाटन के मौके पर आईएएस आकांक्षा राणा ने बच्चों को खुद पढ़ाई का महत्व भी समझाया और उन्हें प्रोत्साहित किया। दिलीप मिश्र बताते हैं कि शास्त्री ब्रिज के नीचे बने सैनिटेशन विद्यालय टू की शुरुआत 9 दिसंबर से की गई। इसके लिए पहले बस्ती का सर्वे किया गया। सर्वे के बाद बच्चों को छांटा गया कि कौन से बच्चे किस क्लास में पढ़ रहे हैं। उनकी उम्र क्या थी। उसके आधार पर इन बच्चों को प्रवेश दिया गया। शुरुआत करीब 150 बच्चों से हुई। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। 27 दिसंबर तक स्कूल में 205 बच्चों ने पढ़ना शुरू कर दिया था। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रमिकों का आना लगातार जारी है। जो भी नए श्रमिक यहां आ रहे हैं वो इस सुविधा का लाभ रहे हैं। कक्षा एक से कक्षा पांच तक की पढ़ाई के साथ छोटे बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्र भी इसी परिसर में चलाया जा रहा है।
Mahakumbh 2025: Workers Children Smart Studies Mahakumbh Vidya Kumbh News In Hindi
स्कूल ड्रेस से लेकर कॉपी किताब तक का किया गया इंतजाम
स्कूल में पढ़ने आ रहे इन बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल ड्रेस, कॉपी किताब तक का इंतजाम बच्चों के लिए किया है। शिव नाडर संस्था के सहयोग से उमंग किट और स्मार्ट क्लास का इंतजाम भी किया गया है। इस स्मार्ट क्लास में बच्चों की रुचि सबसे ज्यादा दिखाई दी। एजुकेट गर्ल्स ने भी बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी हर आवश्यक सामाग्री के इंतजाम में मदद की है। बच्चों को पढ़ाई करने के लिए स्कूल में एक प्रधानाध्यापक के साथ पांच अध्यापकों की भी नियुक्ति की गई है। अध्यापक बच्चों को हिन्दी के ककहरे के साथ ही गणितीय अंक और अंग्रेजी की तामील दे रहे हैं। शिक्षक दूर-दराज से आए मजदूरों के बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। मेला प्रशासन ने पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग को इन विद्यालयों को सौंपा है। इसके बाद विभाग ने इन स्कूलों का संचालन की पूरी तन्मयता से कर रहा है। इस अनूठी पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। 2025 के कुंभ में स्मार्ट हो चुकी इस पहल को 2019 के कुंभ में भी देखा गया था। तब बेसिक शिक्षा विभाग ने कुंभ मेला में पांच अस्थायी परिषदीय विद्यालयों को खोला था।