#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘महाराज’ की शूटिंग के दौरान सिर्फ एक दिन सेट पर गए थे आमिर खान, बेटे जुनैद ने किया खुलासा

21

अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस साल अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया है। फिल्म ‘महाराज’ से उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को रूबरू कराया। हालांकि, फिल्म बड़े परदे पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज हुई, लेकिन काफी पसंद की गई है। इस फिल्म के दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने बेटे की कितनी मदद की और शूटिंग के दौरान सेट पर कितनी बार गए? हाल ही में जुनैद ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं। जुनैद अपनी पहली फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं। हाल ही में एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्मांकन के दौरान अपने पिता के सहयोग, उनके प्रभाव और आमिर खान प्रोडक्शंस को संभालने की अपनी योजनाओं पर चर्चा की। बातचीत में जुनैद से प्रोडक्शन में उनकी शुरुआती भागीदारी के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि अभिनेता आमतौर पर अपने करियर में बाद में फिल्म निर्माण जैसी भूमिकाओं में आते हैं, लेकिन उन्होंने ‘प्रीतम प्यारे’ के साथ प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि फिल्म सेट पर उनके अनुभवों ने उन्हें प्रोडक्शन में आने के लिए प्रेरित किया। इनमें पीके पर उनका काम और कुछ विज्ञापन शूटिंग में सहयोग जैसी चीजें शामिल रही हैं।

आमिर ने बेटे से कही रिटायर होने की बात
इस दौरान जुनैद ने यह भी जिक्र किया कि उनके पिता चाहते हैं कि प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी अब वही संभालें। जुनैद ने कहा कि ‘महाराज’ की शूटिंग के बाद किरण राव ‘लापता लेडीज’ बना रही थीं। इस दौरान उनके पिता पूरे समय ‘मैं रिटायर होने वाला हूं’ फेज से गुजर रहे थे। जुनैद ने बताया कि उनके पिता ने इस बारे में उनसे बाकायदा बात की और कहा, ‘मैं रिटायर हो रहा हूं, तुम क्यों नहीं इसे संभाल लेते’। जुनैद ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें प्रोडक्शन की अच्छी समझ है, जिसे वे फिल्म निर्माण के सबसे कठिन पहलुओं में से एक मानते हैं। बातचीत के दौरान जुनैद से पूछा गया कि ‘महाराज’ की शूटिंग के दौरान क्या आमिर कभी फिल्म के सेट पर गए थे? जुनैद ने कहा कि उनके पिता सिर्फ शूटिंग के पहले दिन ही सेट पर आए थे। इस दौरान उनके तीन दादा-दादियां भी साथ आए। इसके बाद उन्होंने सीधे फिल्म देखी। जुनैद ने कहा कि उनके पिता को फिल्म काफी पसंद आई। वे एक सहज दर्शक हैं, जबकि उनकी मां एक कठोर क्रिटिक हैं।