महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक जंगल में बुधवार को एक बाघ मृत पाया गया। इस मामले पर चंद्रपुर सर्किल के मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोनकर ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुरी मंडल के नागभीड़ वन परिक्षेत्र में बाघ का शव देखा गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों के साथ वन कर्मी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने बताया कि शव का एक हिस्सा कुत्ते ने खा लिया था। आगे अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि बाघ की मौत आपसी और क्षेत्रीय लड़ाई में हुई हो, क्योंकि घटनास्थल पर एक और बाघ के निशान पाए गए। ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व चंद्रपुर जिले में स्थित है। इससे पहले नागभीड़ वन अधिकारियों ने तीन दिसंबर को पी-2 नाम के एक बाघ को पकड़ा था, जिसने चार लोगों को मार डाला था। रेंज वन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बाघ के निशान पाए जाने के बाद आगे की निगरानी के लिए यहां एक उपकरण लगा दिए गए हैं, केंद्र को सूचना पहुंचा दी गई है।
महाराष्ट्र के जंगल में मृत मिला बाघ, वनकर्मियों के मुताबिक आपसी लड़ाई में गई जान
148