#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

महाराष्ट्र पोलीस बॉइस एसोसिएशन के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष और सचिव पद पर नियुक्ति की गई

605

भिवंडी । भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गए नज़ीर अंसारी और सचिव पद पर नियुक्त हुए साबिर शेख।

भिवंडी शहर में पहले से कई सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े है नज़ीर अंसारी और साबिर शेख आप को बता दें कि नज़ीर अंसारी खुद महाराष्ट्र जनसेवा संघटना के संस्थापक अध्यक्ष है और साबिर शेख भिवंडी ग्रीन टाईगर फाउंडेशन के फाउंडर है। महाराष्ट्र पोलीस बॉइस एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रवि वैद्य के आदेश पर और कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ जाधव और ठाणे जिला मीडिया अध्यक्ष युसुफ मंसूरी के मार्गदर्शन में भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति की गई। भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष नज़ीर अंसारी ने यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो जिममेदारी मुझे युसुफ मंसूरी जी के प्रयास से मिली है मै उस पर खरा उतरूंगा और एक पोलीस बॉइज के रूप में पोलीस के साथ मिल कर समाज व पोलीस की सहायता करूंगा इसी के साथ सचिव साबिर शेख ने कहा कि मै उम्मीद करता हूं कि हमारे अध्यक्ष नज़ीर अंसारी साहब पूरे कार्यकारणी मंडली को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे और सभी को साथ लेकर समाज और पोलीस की सेवा करेंगे इसी विश्वास के साथ हम सब जुड़े है और भिवंडी शहर को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष नज़ीर अंसारी और सचिव साबिर शेख की नियुक्ति महाराष्ट्र पोलीस बॉइज़ एसोशिएशन के प्रदेश कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ जाधव जी के हाथो से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में धीरज पारसेकर – चयन समिति अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, सुशील मोर (चयन समिति अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य), मा अमोल माने – प्रदेश अध्यक्ष मुम्बई, अामले पाटेकर – महासचिव मुम्बई, प्रकाश शेरे – प्रो मुंबई, एसडी चौगुले – संपर्क प्रमुख, श्री सलाउद्दीन शेख – पीआरओ मुंबई, श्री जितेंद्र वर्मा, श्री पिंटू वर्मा, श। वासु अय्यर, यूसुफ मंसूरी – मीडिया कार्यालय ठाणे, प्रधान कार्यालय के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *