#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

महाराष्ट्र में आ रहा है प्रतिबंधित गुटखा पर गुटखा माफिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर 

1112

गुजरात से ट्रक द्वारा महाराष्ट्र में आ रहा है प्रतिबंधित गुटखा अन्न सुरक्षा विभाग व पुलिस द्वारा  कार्रवाई की जा रही है परंतु गुटखा माफिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर  । 

भिवंडी ।एम हुसेन। महाराष्ट्र में  सुगंधित तंबाखू व गुटखा विक्री करने पर प्रतिबंध  लगा दिया गया है परंतु पड़ोस के  गुजरात राज्य से विविध मार्ग द्वारा करोडों रुपये का  गुटखा , पान मसाला महाराष्ट्र में  विक्री किया जा रहा है ।जिसे संज्ञान लेते हुए ठाणे     के अन्न सुुरक्षा  पथक व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है और कुछ माल भी जब्त कर लिया जाता है तथा  आरोपी के नाम पर ट्रक व टेेम्पो चालकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए प्रशासन राहत की सांस ले रहा है । परंतु प्रबंंधित गुटखा तैयार  करने वाले  ,डीलर तथा होलसेलर पुुुलिस के हाथ में नहीं आ रहे हैं मानव जैसे अन्न  सुरक्षा तथा पुुुलिस प्रशासन से उनके हाथ  लंबे हैं ? 

       प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरेस जे मोमाया निवासी मुलुंड पश्चिम मुंबई यह मैन डीलर है जिसके माध्यम से निपुल नागडा निवासी वापी गुजरात ,गुलजार शेख निवासी वापी गुजरात, इब्राहीम शेख रूम नंबर 8 ,वीर हमीद चाल ,इकबाल चाल ,काजूपाडा,कुर्ला, मुंबई इन तीनों को गुटखा उपलब्ध कराया जाता है और यह तीनों ठाणे ,पालघर,मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। परंतु शिकायत के अनुसार अन्न सुरक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई तो की जा रही है और कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का गुटखा जब्त कर लिया जाता है तथा ट्रक व टेम्पो चालकों को गिरफ्तार कर लिया जाता है जो कुछ दिनों  बाद सब कुछ पुनः सामान्य हो जाता है और उक्त गुटखा माफियाओं द्वारा पुनः धडल्ले से प्रतिबंधित गुटखा बाजारों में विक्री की जा रही है परंतु शासन प्रशासन को भी यह लोग चकमा देकर सक्रिय हैं । जबकि इनकी एक टीम गुजरात से गुटखा भरकर महाराष्ट्र में आने वाले ट्रक की निजी वाहन मारूती स्विफ्ट MH 48 BT 0331  तथा होंडा सिटी MH04 EF 5451  द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है ताकि वातावरण का जायजा लें और लाइन किलियर होने पर ट्रक व टेम्पो  को आगमन के लिए सिग्नल देते हैं इस प्रकार इनका यह अवैध व्यसाय फल फूल रहा है  ।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *