राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के २१ वें वर्धापन दिवस पर महिला शहराध्यक्ष की एक पहल
भिवंडी – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के २१ वें वर्धापन दिवस के अवसर पर भिवंडी शहर जिल्हा की महिला कार्यकरिणी नें जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से त्रस्त नागरिको की सुरक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रुपाली चाकणकर द्वारा जारी *मर्दानी महाराष्ट्राची* सम्मान पत्र व पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया तथा उनका मनोबल बढाने का कार्य किया ।
आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के २१ वे वर्धापन दिवस केअवसर पर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिल्हा अध्यक्ष स्वाती कांबले , असंगठित कामगार विभाग कार्याध्यक्ष आसिफ खान, भिवंडी पश्चिम विधान सभा अध्यक्ष खाजा हलीम बी के साथ मिलकर देश पर पर आई आपदा कोरोना वायरस के विरुद्ध अपने घर परिवार को छोड कर कोविड १९ के विरुद्ध सतत लडने वाली वीर योद्धा महिला पदाधिकारी डाक्टर,नर्स,पुलिस कर्मी ,अंगणवाडी , आशावर्कर इत्यादी को *मर्दानी महाराष्ट्राची* सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया जिसमें शांती नगर पुलिस ठाणे की महिला वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक ममता लारेंस डिसोजा मैडम का नाम प्रमुख है । इस संबंध में उन्होंने उनके समक्ष आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वाराउनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एक महिला पुलिस अधिकारी ने बताया की कोरोना वायरस के कारण भिवंडी की हालत दिन ब दिन दयनीय होती जा रही है , कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हमें कई कई दिनों तक हमें अपने घर, अपने परिवार और बच्चों से दूर रहना पडता है , मगर क्या किया जाये कोरोना के कारण आम नागरिकों की सरक्षा के लिए जो हमारा कर्तव्य है पहले हमको इमानदारी से उस कर्तव्यों को पुरा करना है जो हम इमानदारी से कर रहे हैं ।
इस संबंध में महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले ने बताया कि दर हकीकत कोरोना वायरस के कारण आज जो समस्या है वह काफी सोचनीय है और ऎसे समय आशा वर्कर ,अंगणवाणी ,नर्स ,डाक्टर ,और पुलिसकर्मी वर्ग अगर अपने प्राणों की परवाह न करके अगर हमारे घर, परिवार और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी सेवाये दे रहे हैं तो हम उनके आभारी है, दर हकीकत उनके कर्तव्य उनकी सेवा और उनके त्याग को हमारा दिल से सलाम ।