मुंबई के लालबाग में ऐसी वारदात हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जो महिला महीनों से लापता थी उसका शव अपने ही घर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पीड़िता की बेटी ने उसकी हत्या की होगी। पुलिस ने मृतका की बेटी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला कई महीनों से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जब दूसरी जगहों पर तलाश करने के बाद महिला का सुराग नहीं मिला तो महिला के घर की तलाशी ली गई। तक प्लास्टिक की थैली में 50 से 55 साल की उम्र की एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था मिला। इसके बाद शव को अलमारी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डीसीपी प्रवीण मुंधे ने बताया कि मृत महिला की 22 वर्षीय बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। मृतका की पहचान वीना प्रकाश जैन के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है। पीड़िता के भाई ने कलाचौकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने पड़ोसियों से बात की। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब दो महीने से पीड़िता को नहीं देखा था।
महीनों से लापता महिला का शव प्लास्टिक बैग में मिला, हत्या के शक में पुलिस ने बेटी को किया गिरफ्तार
86