#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मास्क न लगाने वालों को दंडित करते हुये एंबुलेंस में बैठाना अमानवीय

663

भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी में मास्क न लगाने वालों द्वारा 500 जुर्माना का भुगतान न कर पाने पर उन्हें कोरोना मरीजों को ले जाने वाले एंबुलेंस में बैठाकर मनपा अधिकारियों द्वारा क्वारंटीन सेंटर में ले जाने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने इसे शहर के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण सतर्क रहने के लिये एक संदेश बताया है।विधायक रईस शेख ने जुर्माना का भुगतान न कर पाने वालों को एंबुलेंस में बैठाना जहां अमानवीय बताया है, वहीं स्वाधीन संस्था के अध्यक्ष एड. मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि मनपा को 500 रूपये जुर्माना लेने के बजाय मास्क न लगाने वालों को मास्क देकर उनसे मास्क का पैसा लेना चाहिये ।
उल्लेखनीय है कि मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के आदेश पर मनपा के पांचो प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों द्वारा पिछले एक सप्ताह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क न लगाने एवं डबल सीट चलने वालों से 500 रूपये जुर्माना वसूल किया जा रहा है। जुर्माना का भुगतान न कर पाने वालों को कोरोना मरीजों को ले जाने वाले एंबुलेंस में बैठाकर क्वारंटीन सेंटर में ले जाया जा रहा है। सहायक आयुक्त सुदाम जाधव एवं शमीम अंसारी ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त के आदेश पर मास्क न लगाने वालों से 500 रुपया जुर्माना वसूल किया जा रहा है। मास्क की जांच करने वाले सहायक आयुक्तों ने बताया उन्हें प्रतिदिन 500 लोगों की रसीद काटने का निर्देश दिया गया है। जुर्माना का भुगतान न कर पाने वालों को एंबुलेंस में बैठाने के मामले में बताया कि आयुक्त साहेब ने कहा है कि क्वारंटीन सेंटर में काम करने वाले लोग नहीं है ।मास्क न लगाने वालों को क्वारंटीन सेंटर में ले जाकर उनसे काम कराया जायेगा और काम करने की उन्हें मजदूरी दी जायेगी।जिसमें से 500 रुपया रसीद काटकर मनपा के खजाने में जमा कर दिया जायेगा और बढ़ा हुआ पैसा उन्हें दे दिया जायेगा। मनपा अधिकारियों द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्रवाई से मास्क न लगाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वाधीन संस्था के अध्यक्ष एड. मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि मनपा की इस अमानवीय कार्रवाई की शिकायत वह मुख्यमंत्री से करेंगे ।
एंबुलेंस में बैठाकर क्वारंटीन सेंटर में ले जाकर काम करवाने एवं प्रतिदिन 500 लोगों पर जुर्माना लगाने के संबंध में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने बताया कि इस प्रकार का कोई आदेश नहीं दिया गया है। मास्क न लगाने वालों से जुर्माना मनपा का खजाना भरने के लिये नहीं, बल्कि शहर के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगाया जा रहा है। जुर्माना लगाने का संदेश जाने के बाद नागरिक मास्क लगाने के लिये सावधान हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में बैठाकर क्वारंटीन सेंटर में ले जाकर काम कराने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। एंबुलेंस में बैठाकर उन्हें केवल सचेत किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि जिस एंबुलेंस में बैठाया जा रहा है उसे सेनेटाइज करके लाया जाता है।
काम-धंधा बंद होने के दौरान मास्क न लगाने वालों से 500 रुपया जुर्माना लगाना गलत है और जुर्माना का भुगतान न करने वालों को एंबुलेंस में बैठाना अमानवीय है। मास्क न लगाने वालों पर मनपा को वैध रूप से कार्रवाई करना चाहिये इस प्रकार की प्रतिक्रिया रईस कासम शेख- विधायक, भिवंडी पूर्व विधानसभा ने व्यक्त की है।
मास्क न लगाने वालों से 500 रुपया जुर्माना वसूलना शहर के नागरिकों के साथ अन्याय है। मास्क न पहनने वालों को मनपा अधिकारियों द्वारा मास्क दिया जाना चाहिये और मास्क का पैसा उनसे वसूल करना चाहिये ,इस प्रकार की प्रतिक्रिया एड. मनोज श्रीवास्तव – अध्यक्ष,स्वाभिमान संस्था भिवंडी न व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *