प्रियंका चोपड़ा की कजिन व एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा पर फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बनकर कोरोना का टीका लगवाने का आरोप लगा है। ऐसे में मीरा ने अपने इस आरोप पर सफाई देते हुए ट्वीट किया है और अपना पक्ष रखा है।
क्या है आरोप दरअसल मीरा चोपड़ा पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई से ठाणे में फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बनकर कोरोना का टीका लगवाया है। मीरा चोपड़ा 18- 44 साल आयु वर्ग में आती है, जिनके टीकाकरण फिलहाल महाराष्ट्र में बंद हैं, लेकिन एक्ट्रेस पर आरोप है कि ठाणे के पार्किंग प्लाझा कोविड सेंटर में सुपरवायजर का नकली पहचान पत्र बनवाकर उन्होंने टीका लगवाया है।
हम सभी को वैक्सीनेशन करवाना है
इस मामले के तूल पकड़ने पर मीरा ने ट्विटर पर सफाई दी है। मीरा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम सभी को कोविड वैक्सीनेशन करवाना है और हम सब ऐसा करने के लिए कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में मैंने भी अपने जान पहचान के लोगों से सहायता लेने की कोशिश की और एक महीने के बाद मुझे मेरा रजिस्ट्रेशन मिला है।’
वायरल हो रही आईडी मेरी नहीं
मीरा आगे लिखती हैं,’मुझे बस मेरा आधार कार्ड भेजने के लिए कहा गया था, जो आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह बिलकुल भी मेरा नहीं है। आधार कार्ड के जरिए मेरा रजिस्ट्रेशन किया गया है। वैसे भी आईडी पर अगर आपका साइन नहीं है तो यह वैध नहीं माना जाता है। मैंने भी वह फर्जी आईडी देखी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मैं ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देती और अगर ऐसी कोई आईडी बनी है तो मैं खुद जानना चाहती हूं कि कब और कैसे बनी।’
मामले की होगी जांच
गौरतलब है कि ये मुद्दा काफी गरमा गया है और भाजपा ने शिवसेना पर भी निशाना साधा है। भाजपा के नेता मनोहर डुंबरे ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाए, जिसके बाद ठाणे नगर निगम आयुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, निगम के प्रवक्ता संदीप मलावी ने कहा, ‘ठाणे नगर निगम के आयुक्त विपिन शर्मा ने निगम उपायुक्त (स्वास्थ्य) की देखरेख में जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या अभिनेत्री को नियमों को दरकिनार कर बिना बारी के टीका लगाया गया? इस बाबत तीन दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी। खबरों में दावा किया गया है कि मीरा चोपड़ा ने ठाणे में कोविड-19 का टीका लगवाया था। जांच दल इस मुद्दे के सभी पहलुओं की पड़ताल करेगा।’
मीरा चोपड़ा पर लगे फर्जी तरीके से वैक्सीन लगवाने के आरोप, एक्ट्रेस ने दी सफाई
685