आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहल मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी। वहीं, दूसरे मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से है। इस मैच को आईपीएल का एल क्लासिको भी कहा जाता है यानी दो सर्वश्रेष्ठ टीमों की टक्कर। चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एकदूसरे से मुलाकात की। मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मिले। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी ट्रेनिंग से टाइम निकालकर मुंबई के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उनके ईशान किशन से बातचीत का वीडियो सामने आया है। धोनी काफी देर तक ईशान से बातचीत करते दिखे। इसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर शेयर किया है। ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर ने भी वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सहित खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते दिखे। साथ ही तेंदुलकर काफी देर तक रोहित को बैटिंग टिप्स भी देते दिखाई दिए। रोहित पिछले कुछ समय से बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में वह 10 गेंदों में सिर्फ एक रन बना सके थे। चेन्नई की बात करें तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को 12 रन से हराया था। वहीं, मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
मुंबई-चेन्नई मैच से पहले धोनी से मिले ईशान किशन, सचिन तेंदुलकर ने रोहित को दिए बैटिंग टिप्स,
223