#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मुंबई में कस्टम्स ने पकड़ी 30 लाख की सिगरेट, ठाणे में कार से नौ लाख का गांजा जब्त

102

महानगर मुंबई में मादक पदार्थों की धरपकड़ लगातार जारी है। मुंबई सीमा शुल्क विभाग (Customs) की कूरियर शाखा के अधिकारियों ने 30 लाख रुपये मूल्य की चार लाख सिगरेट जब्त की हैं। वहीं, पुलिस ने ठाणे जिले के एक गांव से नौ लाख रुपये का गांजा जब्त किया है। मुंबई कस्टम्स ने गुरुवार को निर्यात खेप के बीच सिगरेट के 2000 कार्टन पकड़े। इन्हें लंदन निर्यात किए जाने वाले माल की खेप के बीच मिलाकर रखा गया था, ताकि पकड़ में न आ सकें। इनमें भरी सिगरेट का मूल्य 30 लाख रुपये बताया गया है। मामले में आगे जांच जारी है। उधर, पुलिस ने मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के एक गांव में कार से नौ लाख रुपये का 90 किलो गांजा जब्त किया है। महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स विरोधी दस्ते (ANC) ने बालपाड़ा गांव में मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। मामले में नार्कोटिक्स कानून के तहत केस दर्ज कर आगे जांच जारी है। सांताक्रूज के बार में शनिवार तड़के हुई छापेमारी में 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, गिरफ्तार लोगों में 44 ग्राहक, 21 कर्मचारी और चार कलाकार शामिल हैं। अधिकारी ने बताया, बार से 14 महिलाओं को छुड़ाया गया और 3.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने वहां डांस की वीडियो क्लिप मिलने के बाद छापेमारी की थी। अधिकारी ने बताया बार में अश्लील डांस पर महाराष्ट्र निषेध और महिलाओं की गरिमा का संरक्षण (यहां काम करना) अधिनियम 2016 के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *