मुंबई के कुर्ला पूर्व के नाइक नगर में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। बीएमसी के अनुसार, मलबे के नीचे से 12 लोग बचाए गए हैं और अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। वहीं मौके पर पहुंचीं बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े ने कहा कि इमारत जर्जर हो चुकी है और 2013 से पहले मरम्मत और फिर इमारत को गिराने के लिए नोटिस दिए गए थे।
मौके पर पहुंचे आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कुर्ला भवन ढहने की साइट का दौरा किया। उन्होंने कहा, “मैं यहां कल रात भी आया था और बचाव अभियान जारी है। 2-3 लोग यहां से जिंदा निकले हैं, शायद और भी लोग निकल सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि मलबे से सभी सुरक्षित निकले।” इससे पहले आदित्यन ने बताया था कि सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रहते हैं। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे, इमारतें खुद खाली कर दी जानी चाहिए। अन्यथा, ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है,अब इस पर कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है। इस दुर्घटना पर शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुदलकर ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्यके व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही। साथ ही घायलों को भी एक लाख रुपये की मदद का वादा किया।