#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मुंबई में बढ़ती महंगाई पर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज, बोले- यहां सिर्फ लोगों की जिंदगी…

6

फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुंबई में बढ़ती महंगाई और ऑटोरिक्शा व टैक्सी के बढ़ते दामों पर आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर बीएमसी पर भी तंज कसा है। उन्होंने मायानगरी में बढ़ रही आबादी और अव्यवस्था की तरफ बीएमसी का ध्यान दिलाया है और कहा है कि यहां सिर्फ लोगों की जिंदगी की गुणवत्ता नहीं बढ़ रही है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) से एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार की कटिंग शेयर की है, जिसमें सूचना दी गई है कि मुंबई में 01 फरवरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया तीन रुपये बढ़ जाएगा। इसके अलावा बस के किराए में भी बढ़ोतरी होने की जानकारी है। इसकी विवेक अग्निहोत्री ने आलोचना की है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘धीरे-धीरे मुंबई में सबकुछ बढ़ रहा है। महंगाई, ट्रैफिक, गड्ढे, अव्यवस्था, समुद्र का स्तर, गंदगी, जनसंख्या, तनाव, प्रदूषण…सिर्फ एक चीज जो नहीं बढ़ रही है वो है यहां के लोगों के जीवन की गुणवत्ता। मुझे उम्मीद है कि इस तरफ कभी तो बीएमसी का ध्यान जाएगा’।

‘द दिल्ली फाइल्स’ लेकर आ रहे विवेक
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने एलान किया कि 01 फरवरी से ऑटो और टैक्सी का न्यूनतम किराया 3 रुपये बढ़ जाएगा। संशोधित दरों के तहत, ऑटो-रिक्शा का न्यूनतम किराया 26 रुपये हो जाएगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों का किराया 31 रुपये से शुरू होगा। विवेक अग्निहोत्री सोशल पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ है, जो दो हिस्सों में रिलीज होगी।