मुंबई लोकल में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जो देशभर का ध्यान खींचती हैं। आज हम बात कर रहे हैं, ऐसे वायरल वीडियो की, जिसमें लोकल के महिला कोच में तीन नारियों के बीच जमकर मारपीट होती दिख रही है। थप्पड़ से हुई शुरुआत गाली गलौज से होते हुए बाल खींचने तक पहुंच गई। सोशल मीडिया में मुंबई लोकल ट्रेन में हुई इस मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मात्र 31 सेकंड के इस वीडियो को ट्विटर पर ‘रोडस् ऑफ मुंबई’ पेज पर साझा किया गया है। यह अब तक पांच लाख बार देखा जा चुका है और 800 बार रिट्वीट हो चुका है। वीडियो में खचाखच भरे कोच में तीन महिलाएं आपस में जमकर मारपीट करती नजर आ रही हैं। दरअसल, झगड़े की शुरुआत एक लड़की द्वारा एक एक महिला को थप्पड़ मारने से होती है। इसी बीच, एक तीसरी महिला विवाद में कूदती है और वह लड़की की पिटाई शुरू कर देती है। फिर तीनों के बीच जमकर मारपीट और बाल खिंचाई शुरू हो जाती है। ट्रेन में सवार अन्य यात्री तीनों को रोकने व समझाने का प्रयास करते हैं, लेकिन वे शांत नहीं होती। इसी बीच एक यात्री चिल्लाता है ‘अरे आंटी छोड़ो…! बाकी अन्य यात्री मूकदर्शक बने रहते हैं। ऐसी ही घटना पिछले माह भी हुई। उस वक्त लोकल में सीट को लेकर महिलाओं के बीच झड़प हो गई थी। ठाणे-पनवेल लोकल ट्रेन के महिला कोच में यह घटना हुई थी। इसमें बीच बचाव करने वाली महिला यात्री घायल हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
मुंबई लोकल में महिलाओं में ढिशूम…ढिशूम, थप्पड़ मारे, बाल खींचे, देखें वीडियो
310