#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मुंबई हाईकोर्ट पहुंचे निर्देशक शाद अली, स्क्रिप्ट चोरी के आरोप को लेकर खटखटाया अदालत का दरवाजा

134
साथिया बंटी और बबली ओके जानू और सूरमा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शाद अली ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सूरमा’ के तीन साल बाद वेब सीरीज कॉल माय एजेंट बॉलीवुड का निर्देशन किया है। हाल ही में, निर्देशक अपनी एक स्क्रिप्ट की चोरी को लेकर चर्चा में हैं। निर्देशक ने अब इसके लिए मुंबई की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी स्क्रिप्ट की चोरी को लेकर मुंबई की एक अदालत में चले गए हैं। अली ने अदालत से अनुरोध किया है कि पुलिस को इस मुद्दे पर उनके दो पूर्व सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। अपनी शिकायत में निर्देशक ने कहा कि दो लोगों ने उनकी स्क्रिप्ट को अपने स्क्रिप्ट के रूप में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ पंजीकृत किया था।
Bunty Aur Babli director Shaad Ali approaches Mumbai court over alleged theft of his script
निर्देशक इस दावे के साथ इसे कई प्रोडक्शन हाउस के सामने भी पेश कर रहे थे। निर्देशक के वकील जय भारद्वाज ने अदालत को बताया है कि अली वर्षों से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। शोध के दौरान, उन्होंने दो व्यक्तियों को कहानी के बारे में बताया। उनके वकील ने यह भी कहा कि दोनों व्यक्तियों ने सुधार के लिए सुझाव देने के बहाने स्क्रिप्ट मांगी थी। निर्देशक के वकील ने यह भी खुलासा कि अली ने दोनों को 90-90 हजार रुपये दिए हैं। निर्देशक का दावा है कि जब उन्होंने दोनों व्यक्तियों से इसका सामना किया, तो उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए पांच करोड़ रुपये मांगे हैं। अली ने यह भी कहा कि उन्हें उन लोगों द्वारा धमकी भी दी गई थी। इसलिए लिए उन्होंने कानून का सहारा लिया है। बता दें कि शाद अली ने फिल्म बंटी और बबली का निर्देशन किया है। इसके बाद ‘ओके जानू’, ‘किल डिल’ और ‘सूरमा’ जैसी कई फिल्में आईं, जिन्होंने खराब प्रदर्शन किया। उनकी सबसे हालिया निर्देशित फिल्म 2022 की कॉमेडी-ड्रामा मिस्टर मम्मी थी, जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने अभिनय किया था।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *