#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मुश्किलों में ‘गदर 2’, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म ने एक सीन की शूटिंग पर जताई आपत्ति

106

साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ देश के लोगों के बीच भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रेम कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। लेकिन ‘गदर 2’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ के एक सीन की शूटिंग एक गुरुद्वारे के परिसर में किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। गुरुद्वारा निकाय के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि फिल्म के हीरो और हिरोइन को गुरुद्वारे में एक विशेष कार्य में देखा जा सकता है जो आपत्तिजनक था। गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अभिनेताओं पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं। इसके अलावा, गतका सिंह को उनके चारों ओर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।’ कमेटी को इस सीन पर आपत्ति है।

The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee SGPC objects to Gadar 2 scene shot in gurdwara
गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सनी देओल और फिल्म के निर्देशक को समझना चाहिए कि गुरुद्वारा इस तरह के सीन की शूटिंग के लिए जगह नहीं है। एसजीपीसी के महासचिव ने कहा, ‘हम कहना चाहते हैं कि ऐसी तस्वीरें जो सामने आ रही हैं, वो सिख समुदाय के लिए शर्मनाक हैं।’ ऑनलाइन वायरल हो रही एक क्लिप में, सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल को गुरुद्वारे में हाथ में हाथ डाले खड़े और एक-दूसरे को देखते हुए देखा जा सकता है, जबकि गतका विशेषज्ञ उनके चारों ओर प्रदर्शन कर रहे हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत ‘गदर 2’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना बने नजर आने वाले हैं। यह एक्शन-एंटरटेनर फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म के पहले पार्ट को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है। साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ कल यानी 9 जून को थिएटर रिलीज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *