बॉक्स-ऑफिस पर 2024 का सबसे बड़ा टकराव दिवाली पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच दिखा। जहां एक ओर भूल भूलैया 3 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, सिंघम अगेन अब तक अपनी लागत के बराबर भी कलेक्शन नहीं कर पाई है। भूल भुलैया 3 को मिली सफलता के बीच इसके निर्माता भूषण कुमार ने अब एक बातचीत में दोनों फिल्मों की टक्कर को रोकने के पीछे के प्रयासों के बारे में जानकारी साझा की है। कनेक्ट सिने के साथ हाल ही में बातचीत में भूषण कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने सिंघम अगेन के अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ मिलकर इस टकराव से बचने की कोशिश की थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिबद्धताओं की वजह से यह प्रयास सफल नहीं रहा था। भूषण कुमार ने कहा, “मैंने अजय देवगन सर और रोहित शेट्टी से भी मुलाकात की। मैंने उनसे कहा कि मैंने पहले फिल्म की घोषणा की थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कुछ प्रतिबद्धताएं हैं, इसलिए मैं फिल्म को आगे नहीं बढ़ा सकता। उन्होंने आगे कहा, “वे समझ गए, लेकिन उनकी भी अपनी सीमाएं थीं, क्योंकि फिल्म का विषय रामायण से प्रेरित था, इसलिए वे दिवाली रिलीज नहीं छोड़ सकते थे।”
भूल भुलैया 3 कर रही जमकर कमाई
भूल भुलैया 3 की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी धमाल मचा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 13वें दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर तीन करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 212.10 करोड़ रुपये हो चुकी है।