#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘मैं डर गया था’, पंत की कार दुर्घटना का वीडियो देख उड़ गए थे शाहरुख के होश, बताया सबसे डरावनी याद

46

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत  दिसंबर, 2022 में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दौरान उन्हें काफी चोट आई थी। दुर्घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे देखकर हर किसी के पसीने छूट गए थे। इस विषय में अब कोलकाता नाट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने चर्चा की है। उन्होंने बताया कि पंत की कार दु्र्घटना का वीडियो देखकर उनके होश उड़ गए थे। वह काफी डर गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार की शाम रोमचांक मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद केकेआर के खाते में अब 12 अंक हो गए हैं। वहीं, उनका नेट रनरेट 1.096 का हो गया है जबकि दिल्ली इस सीजन की छठी शिकस्त के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने बताया कि जलती हुई कार का वीडियो देखकर वह काफी डर गए थे। दिग्गज ने कहा, “मैं काफी ज्यादा डर गया था। हमने जलती हुई कार का वीडियो देखा था। तब हमें बिल्कुल भी नहीं पता था कि हादसे के बाद क्या हुआ। इसलिए हम और ज्यादा डरे हुए थे। उस वक्त बहुत ज्यादा बुरा लग रहा था। यह नई उम्र के क्रिकेटर्स मेरे अपने बेटे की तरह हैं। हमारी टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं और ज्यादा डर गया था। ऐसे में जब इस हादसे की खबर मिली तो मैं ज्यादा डर गया था। हम लोगों को थोड़ी-बहुत चोट लग जाती है तो चलता है। लेकिन जब खिलाड़ियों को चोट लगती है तो यह बहुत नुकसान पहुंचाने वाली होती है।” पंत 30 दिसंबर 2022 को कार से अपने घर जा रहे थे और हादसे के वक्त अकेले थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी मर्सीडीज कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई और पलट गई। पंत को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थी। इसके बाद वह कार पर से नियंत्रण खो बैठे थे।  पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई थीं। गाड़ी तेज स्पीड से पहले डिवाइडर के किनारे लगी और इसके बाद लोहे की मजबूत बैरिकेडिंग से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी रॉन्ग साइड में जा पहुंची। गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर थमी। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने से पहले पंत खुद गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकल गए थे। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई और सूझबूझ दिखाते हुए वह बाहर निकल गए थे।
रिंकू को मिलना चाहिए विश्व कप स्क्वॉड में मौका
इसके अलावा किंग खान ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए रिंकू सिंह को भारतीय टीम में शामिल करने की सिफारिश की। उन्होंने बताया कि रिंकू भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनने के दावेदार हैं। उन्होंने 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दो अर्द्धशतक जड़े हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176 से अधिक रहा है। शाहरुख ने कहा, “शानदार खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं। मैं रिंकू को लेकर उत्सुक हूं, इंशाअल्लाह उसे विश्व कप टीम में जगह मिले और अन्य टीमों के कुछ अन्य युवाओं को भी।” उन्होंने आगे कहा, “उनमें से कुछ इसके हकदार हैं लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि रिंकू टीम में जगह बनाए। मुझे बहुत खुशी होगी।”