इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोईन अली ने शानदार गेंद कर कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने इस मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 650 दिन बाद कोई विकेट लिया। एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन पर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच अच्छी साझेदारी के साथ लड़ रही थी। हालांकि, मोईन ने शानदार गेंद कर ग्रीन को 38 रन के स्कोर पर आउट किया और उनकी यह गेंद देखकर हरभजन सिंह भी हैरान रह गए। मोईन की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर काफी दूर पिच हुई, लेकिन टर्न होकर काफी अंदर आई और ग्रीन के बल्ले को छकाते हुए सीधे स्टंप पर जाकर लगी। इस गेंद ने बल्लेबाज को पूरी तरह से हैरान कर दिया और इंग्लैंड के समर्थकों से भरे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इस गेंद की तारीफ की। इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड में पहले टेस्ट शतक के अपना एक दशक लंबा इंतजार खत्म किया। उनकी शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में बनी हुई है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया। इसके बाद जो रूट के 118 और जॉनी बेयरस्टो के 78 रनों के चलते इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने से पहले आठ विकेट पर 393 रन बना दिए। इंग्लैंड के लिए जो रूट और ओली रॉबिंसन तेजी से रन बना रहे थे कि तभी बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद हैं और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। ट्रेविस हेड 50 और कैमरून ग्रीन 38 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड के लिए मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी इंग्लैंड से 82 रन पीछे है, लेकिन उसके पांच विकेट बचे हुए हैं।
मोईन अली ने एशेज में की ऐसी गेंद, रोहित का चहेता खिलाड़ी हुआ क्लीन बोल्ड; हरभजन भी रह गए हैरान
84