राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो सके। बाबा सिद्दिकी का अंतिम संस्कार कल रविवार को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन था। उनकी इफ्तार पार्टी में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, संजय दत्त तमाम सितारे आते थे। बाबा की हत्या पर मुधर भंडारकर ने अपराधियों को कठोर सजा की मांग की है। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘बाबा सिद्दीकी बहुत हंसमुख थे। मैं हमेशा उनकी इफ्तार पार्टी में आया करता था। उनके साथ जो कुछ भी हुआ वह बहुत अफसोसजनक है। बाबा को मैं बहुत वर्षों से जानता था। वे लोगों से हमेशा मिलते-जुलते थे। यह बहुत दुखद है और हैरान कर देने वाला है। यह यकीन करना मुश्किल है कि बाबा अब हमारे बीच नहीं हैं’।
सलमान खान के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
मधुर भंडारकर ने आगे कहा, ‘अपराधियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। बाबा के परिवार को और उनके चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति मिले।’ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक सलमान के परिवार ने करीबियों और दोस्तों से गुजारिश की है कि अभिनेता से अभी कोई मुलाकात करने न आए’। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी काफी करीबी दोस्त थे। सलमान हमेशा बाबा की इफ्तार पार्टी में शामिल होते थे। इतना ही नहीं, शाहरुख और सलमान खान के बीच आई दूरियों को भी बाबा सिद्दीकी ने ही दूर कराया था और फिर से दोनों सितारों की दोस्ती कराई थी। बाबा की अंतिम यात्रा में सलमान खान पूरे समय साथ रहे। जिगरी दोस्त के दुनिया से चले जाने पर सलमान खान पूरी तरह टूट गए हैं। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पूरे मामले की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ली है।