केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अपने पिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की, जो अब जमकर वायरल हो रही है। इसकी वजह उनके द्वारा लिखा गया दिलचस्प कैप्शन है। दरअसल, भाजपा नेता ने इस मुलाकात की तुलना स्कूल में होने वाली अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) से की। तस्वीर में स्मृति ईरानी अपने पिता अजय कुमार मल्होत्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठी दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ ही मजाकिया भरे अंदाज में लिखा, ‘जब बॉस पिता से मिलते हैं और आप प्रार्थना कर रहे हों कि यह एक दूसरे से आपके बारे में शिकायत न करें। पीटीएम चल रही है।’
तस्वीर पर आई मजाकिया प्रतिक्रिया
इसके बाद क्या था तस्वीर पर एक के बाद एक मजाकिया प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई। वहीं, कुछ लोगों ने ईरानी की जमकर तारीफ की। टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने स्मृति ईरानी के पिता के लुक की तारीफ की। इनके अलावा, अभिनेता सोनू सूद ने भी मजाक भरे अंदाज में ईरानी के समर्पण और परवरिश की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘इस अच्छे छात्र के लिए बहुत सारी प्रशंसा। आपकी बेटी बड़ी मेहनत करती है, आपने बड़ी अच्छी तालीम दी है।’ वहीं, स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक और तस्वीर साझा की है। इसमें उन्होंने अपने पिता के लिए समय निकालने के लिए अपने बॉस को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘जब आपके बॉस अपने व्यस्त कार्यक्रम में आपके पिता के लिए समय निकालते हैं, जब आपके माता-पिता प्रधानमंत्री को ‘देश के लिए वो जो कुछ भी करते हैं, उसका’ धन्यवाद कहने का अवसर मांगते हैं।’