ठाणे । कोरोना महामारी का विश्व भर में तांडव जारी है जिसकारण लाखों नागरिक मृत्युमुखी पड़े हुए हैं तथा करोड़ों नागरिक संक्रमित हुए हैं।गौलतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अद्यापि औषध तैयार नहीं की जा सकी है। जिसकारण उक्त बीमारी नियंत्रण में रहे इसलिए पूर्व 5 महीने से चारों ओर लॉक डाउन लागू कर दिया गया है ।इस लॉकडाऊन के कारण सर्वसामान्य नागरिक सहित मजदूर वर्ग को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट के समय में ठाणे मुंब्रा भिवंडी क्षेत्र के परिसर के हजारों मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है , तथा अनेक विविध प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है जो एक बड़ी समस्या बनी हुई है। उक्त अवसर पर मजदूरों को होने वाली भुखमरी का संकट व औषध उपचार सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मजदूरों को होने वाली असुविधाओं को रोकने के लिए राकांपा महासचिव नजीब मुल्ला ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर स्वयं के खर्च से हजारों मजदूरों को जीवनावश्यक वस्तू व वैद्यकीय सेवाएं उपलब्ध कराकर अपना कर्तव्य निभाया है जो एक सराहनीय कार्य है ।उक्त प्रकार की सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें हिंदी साप्ताहिक हिंदभूमि टाइम्स द्वारा कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर हिंदभूमि टाइम्स का आभार व्यक्त करते हुए नजीब मुल्ला ने कहा कि राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ताआे द्वारा कोरोना की इस महामारी में जो भी लोगों ने मजदूर गरीब वर्ग के लोगों की सहायता सेवा की गई वह एक सराहनीय कार्य है। हौसला अफजाई करने से भी लोगों को एक ताकत मिलती है। संपादक युसुफ मंसूरी, साजिद अंसारी, अकबर कुवारी, हम्माद मोमिन, अन्य लोग उपस्थित थे।
युवा नेता नजीब मुल्ला कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से हुए सम्मानित
658