#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ये सादगी की मिसाल! बेंगलुरु की सड़कों पर किताबें खरीदती दिखीं ब्रिटिश पीएम की पत्नी अक्षता मूर्ति

63

इंफोसिस के संस्थापकों में से एक नारायण मूर्ति और उनका पूरा परिवार अपनी सादगी के लिए जाना जाता है। इस बात की झलक हाल ही में तब मिली, जब नारायणमूर्ति और उनका पत्नी सुधा मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति बेंगलुरु की सड़कों पर आम लोगों की तरह किताबें खरीदते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग मूर्ति परिवार की सादगी की तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि अक्षता मूर्ति के पति ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम हैं। इसके बावजूद अक्षता मूर्ति जब भी भारत में होती हैं तो आम लोगों की तरह, बिना किसी सुरक्षा और अन्य तामझाम के अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु में घूमते देखी जाती हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अक्षता मूर्ति उनकी दोनों बेटियां, पिता नारायणमूर्ति और मां सुधा मूर्ति पैदल बेंगलुरु के राघवेंद्र मठ इलाके में सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। इस दौरान अक्षता मूर्ति ने सड़क किनारे लगे एक स्टॉल से कुछ किताबें भी देखीं। यूजर ने अक्षता मूर्ति और उनके परिवार की सादगी की जमकर तारीफ की। अन्य यूजर्स भी परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि ये वीडियो कब का है। बीते दिनों अक्षता मूर्ति और उनके पिता नारायणमूर्ति बेंगलुरु के एक आइसक्रीम पार्लर में भी आम लोगों की तरह आइसक्रीम खाते नजर आए थे। जिस सादगी के साथ दोनों बाप-बेटी आइसक्रीम का लुत्फ ले रहे थे, उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था और लोगों ने उनकी सादगी की तारीफ की थी।