फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसियेशन (सिंटा) के लिए दिलीप कुमार ने एक समय सोचा था कि इस संस्था का अपना खुद का टावर हो। विजयदशमी के अवसर पर सिंटा टावर का उद्घाटन दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेत्री आशा पारेख ने किया। साल 1991 में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों दिलीप कुमार, सुनील दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, अमजद खान और आशा पारेख ने सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की थी। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य था कि इंडस्ट्री के कलाकारों की संस्था का अपना खुद का टावर हो। और, लगातार मेहनत से सिंटा का भव्य टावर बनकर खड़ा हो गया। आशा पारेख ने इस मौके पर कहा, ‘अमजद (खान) भाई ने 1991 में सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की। अमरीश पुरी ने इसके लिए बहुत मेहनत की। जमीन के लिए किसी न किसी मंत्री के पास जाना पड़ता था तो अमरीश भाई सुबह सात बजे ही मेरे घर आ जाते थे और मुझे साथ लेकर मंत्री के पास जाते थे। यह जगह मिलने में हमें बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी। जब जमीन मिल गई तो हमने पैसे इकट्ठे करने के लिए कई कार्यक्रम किए। आज मैं बहुत खुश हूं।’
सिनेमा के इन दिग्गज कलाकारों ने पहले सिंटा टावर के लिए जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के पास एक प्लॉट को सुरक्षित करा लिया था लेकिन सीआरजेड के नियमों के चलते इस जमीन को लौटना पड़ा था और इसके बदले में अंधेरी के चार बंगला में कोकिलाबेन हॉस्पिटल के पास जमीन उपलब्ध कराई गई। दिलीप कुमार, आमिर खान और जॉनी लीवर ने साल 2011 में टावर के निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। सिंटा के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने टावर के निर्माण पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, ‘हमारे दिग्गज कलाकारों ने महज ख्वाब नहीं देखा बल्कि उन्होंने अपने सपनों को साकार करने के प्रयासों के चलते अपनी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों की भलाई के कार्यों को सर्वोपरि रखा। वे जितने अच्छे फनकार थे, उतने ही उदार दिल भी थे। उन सभी के प्रयासों को देखते हुए हमने ऐसे सभी महान सितारों को श्रद्धांजलि स्वरूप सिंटा टावर के ‘वॉल ऑफ फेम’ में जगह दी है। सिंटा के इस भव्य व शानदार टावर का उद्घाटन समारोह में सुभाष घई, राज बब्बर, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, इला अरुण, बमन इरानी, अमोल गुप्ते, पंकज त्रिपाठी, गोविंद नामदेव, रंजीत कपूर, श्याम कौशल, रणवीर शौरी, सीमा पाहवा, प्रीती सप्रू, शिशिर शर्मा, नंदिता पुरी, मनोज जोशी, अमित बहल, प्रीति सप्रू, दर्शन जरीवाला, राजेश्वरी सचदेव, अयूब खान, टीना घई, मुकेश छाबड़ा, जया भट्टाचार्य, अभय भार्गव जैसे इंडस्ट्री के कई दिग्गज मौजूद रहे।