बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले जहां मुंबई में अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। वहीं अब बिहार की अदालत में रणवीर के खिलाफ भावनाओं को ठेस पहुंचाने और महिलाओं की मर्यादा का अपमान करने की शिकायत दी गई है। इन सबके बीच हाल ही में नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की ही तरह बोल्ड तस्वीर शेयर की थी। एक तरफ जहां ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम नकुल मेहता की बीवी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कपड़े पहनने की सलाह दी थी। वहीं दूसरी तरफ ट्रोल्स उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं। दरअसल, हाल ही में नकुल मेहता ने मजाक के तौर रणवीर की तस्वीर में खुद के चेहरे को मॉर्फ कर एडिटेड फोटो पोस्ट की थी। इस मॉर्फ फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘हेटर्स कहेंगे कि मैंने रणवीर सिंह से कार्पेट उधार लिया है।’ उनके चाहने वालों को नकुल का यह मजाक रास नहीं आया। वह नकुल की इस फोटो पर कमेंट कर अभिनेता को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आह, आपने ऐसा क्यों किया? मुझे यह फोटोशूट पसंद नहीं आया। आपको ऐसा करने की अनुमति नहीं है क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा, “ओह गॉड…समझ नहीं आ रहा क्या कहूं….मैं इसके खिलाफ नहीं हूं लेकिन मुझे ये पसंद नहीं आ रहा है….लेकिन एक बात तो है….आप हमेशा वो करने की हिम्मत रखते हैं जिसे कोई नहीं करता और यही चीज आपको सबसे अलग बनाती है।” एक ने लिखा, “ये सब क्या है नकुल मेहता…प्लीज ये सब बंद करो….आप ऐसी तस्वीरें क्यों पोस्ट कर रहे हैं?…एक फैन के तौर पर मैं निराश हो गया हूं।” वहीं एक फैन ने लिखा, “भइया रणवीर सिंह पर केस हो गया है कहीं आप पर भी न हो जाए। ध्यान से!”
बता दें कि नकुल मेहता की तस्वीर पर उनकी पत्नी का भी कमेंट आया था। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारे पास कितने ढेर सारे बॉक्सर्स है। उनमें से किसी एक को तुरंत पहनों।’ अब नकुल मेहता की यह तस्वीर और उनकी पत्नी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वारयल हाे रहा है।