#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

रवि तेजा की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, अमिताभ के साथ रेखा का हटाकर लगाया जया बच्चन का पोस्टर

11

 

सिनेमा लवर्स के लिए यह स्वतंत्रता दिवस किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होने वाला है। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाघरों में कई जॉनर और भाषाओं की फिल्में रिलीज हो रही हैं। हिंदी भाषा में ‘स्त्री 2’, ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, तेलुगु भाषा में 15 अगस्त के दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें रवि तेजा अभिनीत ‘मिस्टर बच्चन’ और राम पोथिनेनी, संजय दत्त की ‘डबल इस्मार्ट’ शामिल है। सीबीएफसी ने फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। हालांकि इसमें कई बदलाव के लिए कहा गया है। फिल्म की शुरुआत में ये जोड़ा गया था कि फिल्म काल्पनिक है और किसी भी व्यक्ति या स्थान से समानता नहीं रखती है। इसके बाद एक छोटे बच्चे के बीड़ी पीते हुए दो मिनट से अधिक के सीन को सेंसर कर दिया गया। अब बीड़ी की जगह पेंसिल ने ले ली। इसके अलावा फर्श पर लगे खून के शॉट को भी हटा दिया गया। साथ ही चार स्थानों पर कुछ शब्दों और गालियों को म्यूट कर दिया गया या फिर बदल दिया गया है। 

हटाया गया अमिताभ-रेखा का पोस्टर

निर्माताओं ने पूरी अवधि में रोलिंग टाइटल के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा का एक पोस्टर प्रदर्शित किया था। मगर अब सीबीएफसी के निर्देश के अनुसार, इस पोस्टर को हटा दिया गया और इसकी जगह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का पोस्टर लगा दिया गया है। ये बदलाव किए जाने के बाद सीबीएफसी ने फिल्म को रिलीज से दो दिन पहले यानी 13 अगस्त को पास कर दिया है। सेंसर सर्टिफिकेट पर बताई गई फिल्म की लंबाई 158 मिनट है। दूसरे शब्दों में कहें तो मिस्टर बच्चन का रन टाइम 2 घंटे 38 मिनट है। ‘मिस्टर बच्चन’ हिंदी फिल्म ‘रेड’ का आधिकारिक रीमेक है। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका में नजर आए थे।  ‘मिस्टर बच्चन’ की बात करें तो इसका निर्माण टीजी विश्व प्रसाद द्वारा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर के तहत किया गया है। इसमें रवि तेजा अहम भूमिका में दिखाई देंगे।