महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को उपमुख्यमंत्री नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि मृतक विधायक को सम्मान देने के लिए अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अपना कोई उम्मीदवार खड़ा न करें। विधायक रमेश लटके का इस साल मई में निधन हो गया, जिसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें सद्भावना के साथ एक पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि फैसला लेने से पहले उन्हें पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा करनी होगी। भाजपा नेता को संबोधित पत्र में मनसे प्रमुख ने कहा कि मनसे मृतक विधायक के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए तीन नवंबर का उपचुनाव नहीं लड़ेगी। राज ठाकरे ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया है। अंधेरी पूर्व के विधायक रमेश लटके के निधन के बाद उनकी पत्नी रुतुजा ने नामांकन दाखिल किया है। ठाकरे ने कहा कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए मनसे चुनाव नहीं लड़ेगी। मनसे प्रमुख ने अपील करते हुए कहा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उपचुनाव में न उतरें और रुतुजा लटके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा न करेंगे। मैंने दिवंगत रमेश लटके के राजनीतिक क्षेत्र में विकास देखा है। अंधेरी पूर्व के विधायक रमेश लटके का इस साल मई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कांग्रेस और राकांपा ने रुतुजा लटके को समर्थन देने का फैसला किया है। हालांकि उद्धव ठाकरे की पार्टी चुनाव लड़ रही है। राज ठाकरे के अनुरोध पर शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने कहा, मैं राज ठाकरे की अपील का स्वागत करता हूं, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। नामांकन पहले ही दाखिल हो चुके हैं और भाजपा की वजह से ये चुनाव हम पर थोपा गया है। भाजपा पहले भी इसी तरह का उपचुनाव लड़ चुकी है।
राज ठाकरे की भाजपा से अपील, दिवंगत विधायक के सम्मान में अंधेरी पूर्व से न खड़ा करें उम्मीदवार
143